17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड में भीषण जल संकट गहराने के आसार

चकाई . भीषण गरमी तथा तेज धूप के कारण प्रखंड में पेयजल संकट गहरा गया है. जलस्तर नीचे चले जाने के कारण कु आं सूख चुका है तथा चापाकल से पानी निकलना बंद हो गया है. ठाड़ी पंचायत के बसमनियां गांव के छाता कुरम टोला निवासी सोमरा मरांडी ने बताया कि उसके गांव में जन […]

चकाई . भीषण गरमी तथा तेज धूप के कारण प्रखंड में पेयजल संकट गहरा गया है. जलस्तर नीचे चले जाने के कारण कु आं सूख चुका है तथा चापाकल से पानी निकलना बंद हो गया है. ठाड़ी पंचायत के बसमनियां गांव के छाता कुरम टोला निवासी सोमरा मरांडी ने बताया कि उसके गांव में जन प्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण एक भी चापाकल नहीं गाड़ा गया है. जिस कारण ग्रामीणों को पीने का पानी लाने के लिए गांव से एक किलोमीटर दूर जाकर पानी लाना पड़ता है.सोमरा मरांडी ने आगे बताया कि पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए मैंने जिलाधिकारी जनता दरबार में पेयजल के लिए चापाकल लगवाने का आवेदन दिया था. जिलाधिकारी ने आश्वासन भी दिया था. इसके अलावे नारोडीह गांव में गाड़ा गया चार चापाकल के खराब हो जाने से लगभग एक हजार आबादी वाले गांव के लोगों को पानी की आवश्यकता पूरी करने के लिए बगल के अजय नदी से जल लाना पड़ता है. ग्रामीण नंद किशोर सिंह,बिजली सिंह,पावरीत राय, सूबेदार सिंह आदि ने जिलाधिकारी से पेय जल संकट दूर करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें