मंजूषा
पर्सनालिटी डेवलपमेंट यानी व्यक्तित्व विकास के बारे में ज्यादातर युवा तब सोचते हैं, जब नौकरी ढूंढने का वक्त आता है, जबकि सफलता के लिए पढ़ाई के दौरान ही इस बारे में सोचना और रणनीति के साथ उस पर अमल करना जरूरी है.
हमेशा कुछ नया और अलग करने की फिराक में रहें
एक कागज पर अपनी खूबियों और कमियों को लिखें. फिर गौर करें कि आप अपनी कमियों को कैसे दूर कर सकते हैं.
कुछ समय अकेले भी गुजारें और स्वयं के बारे में चिंतन करें. साथ में अपनी कमियों को दूर करने के उपायों के बारे में भी सोचें.
एक जैसी दिनचर्या न गुजारें. रोजाना कुछ नया करने की कोशिश करें. हो सके तो कुछ लिखना या संगीत सीखना आरंभ करें. सृजनात्मकता व्यक्तित्व को निखारती है.
कमियों से नकारात्मक न हों, बल्कि उसे दूर करने के लिए रणनीति बनायें, उसके आधार पर काम करें.
पर्सनालिटी में किसी भी तरह के सुधार के लिए समय सीमा का निर्धारण बहुत जरूरी है.
पर्सनालिटी डेवलपमेंट के लिए युवा अपने स्तर पर कई तरह की कोशिशें करते हैं, लेकिन ज्यादातर युवा ये कोशिशें तब शुरू करते हैं, जब जॉब के लिए तैयारी का वक्त आता है या फिर उन्हें ग्रुप डिस्कशन (जीडी), पर्सनल इंटरव्यू (पीआइ) के लिए तैयारी करनी होती है. अगर वे थोड़ा पहले से ही या पढ़ाई के दौरान ही सटीक रणनीति के साथ अपने आपको इसके लिए तैयार करें, तो भविष्य के परिणाम न केवल शानदार होंगे, बल्कि उन्हें अपनी पर्सनालिटी को संवारने के लिए अतिरिक्त समय भी मिल जायेगा.
आज का युग प्रतिस्पर्धा का है. आपको कोई जॉब पाना है तो अच्छा व्यक्तित्व होना जरूरी है, यह बात हर युवा को कभी न कभी बतायी जाती है. अगर न भी बतायी जाये तो वह अपने मित्रों के माध्यम से यह समझ ही लेता है कि नौकरी पाने से लेकर उसमें तरक्की पाने तक के लिए अच्छे व्यक्तित्व का होना कितना जरूरी है.
क्या कभी आपने सोचा कि आपको भी व्यक्तित्व विकास की जरूरत है? जब आप इस बारे में सोचेंगे तो अगला सवाल होगा कि इसे कैसे करें? प्रत्येक व्यक्ति का व्यक्तित्व अलग-अलग होता है. किसी को अपने कम्युनिकेशन पर ध्यान देने की जरूरत होती है, तो किसी को करेंट अफेयर्स के मामले में अपडेट होने की जरूरत होती है. जाहिर है, व्यक्तित्व विकास में कई तरह की बातें शामिल होती हैं और यह प्रत्येक व्यक्ति के लिए अलग-अलग होता है. बावजूद इसके व्यक्तित्व विकास को लेकर कुछ ऐसी बातें हैं, जिसे कोई सामान्य व्यक्ति भी अपनायें, तो भविष्य में उसे फायदा निश्चित रूप से होगा.
आपसे कई बार यह कहा गया होगा कि अपने सोच को सकारात्मक रखें. इसके बावजूद बहुत से युवा इस ओर खास ध्यान नहीं देते. यहीं वह गलती करते हैं. इसलिए हर मुद्दे पर सकारात्मक तरीके से ध्यान दें, तो निश्चित फायदा होगा.
अकसर मुस्कुराएं और अपनी मुस्कुराहट को दूसरों तक पहुंचने दें. इससे आपके दोस्त भी बढ़ेंगे और मुस्कुराहट आपके व्यक्तित्व को अलग ही रंग देगी.
रोजाना अखबार जरूर पढ़ें. इससे देश और दुनिया के अलावा आपके आस-पास क्या हो रहा है, इस बात की जानकारी मिलती रहेगी और आप अपडेट रहेंगे.
अपनी सेहत का ध्यान रखें. अच्छे से ड्रेसअप हों और स्वयं को व्यवस्थित करने की कोशिश करें.