Advertisement
कोई कमेंट करने से पहले सौ बार सोचें
दक्षा वैदकर मुङो फोटो खिंचवाने का बड़ा शौक है. जब भी किसी मौके पर तैयार होती हूं, फोटो क्लिक करती हूं और फेसबुक पर डाल देती हूं. फोटो पर जब अच्छे कमेंट्स आते हैं, तो हर इंसान की तरह मेरा भी मनोबल बढ़ता है. पिछले दिनों मैंने कुछ फोटो क्लिक किये और फेसबुक पर डाले. […]
दक्षा वैदकर
मुङो फोटो खिंचवाने का बड़ा शौक है. जब भी किसी मौके पर तैयार होती हूं, फोटो क्लिक करती हूं और फेसबुक पर डाल देती हूं. फोटो पर जब अच्छे कमेंट्स आते हैं, तो हर इंसान की तरह मेरा भी मनोबल बढ़ता है.
पिछले दिनों मैंने कुछ फोटो क्लिक किये और फेसबुक पर डाले. ये मेरे अब तक के बेस्ट फोटोज थे. पहली बार फोटोज को लगभग 250 लाइक्स मिल चुके थे. मैं खुश थी. तभी मैसेज बॉक्स में कुछ एफबी फ्रेंड्स के कमेंट्स देखे. एक ने लिखा था, ‘फोटोज तुम्हारे प्रोफेशन को सूट नहीं करते.
तुम पत्रकार हो, कोई मॉडल नहीं.’ वहीं एक अन्य साथी ने लिखा था, ‘अब तो बचपना छोड़ो, क्या फोटो खिंचवाती रहती हो और डालती रहती हो.’ अब मेरे सामने दो तरह के लोग थे. एक जो दिल खोल कर तारीफ कर रहे थे और दूसरी तरफ वे लोग थे, जो इन बेस्ट तसवीरों में भी खामियां निकाल रहे थे. जाहिर सी बात है कि दो कमेंट्स से दुखी होने के बजाय मैं 250 लाइक्स और पचासों अच्छे कमेंट्स पर खुश होऊंगी.
लेकिन इस घटना ने मुङो कॉलम लिखने पर मजबूर किया. यहां तो मेरे पास खुश होने की वजह थी, ढेर सारे लाइक्स थे, इसलिए मुङो ऐसे लोगों की बातों का फर्क नहीं पड़ा.
वैसे भी हर बात पर खामियां निकालना कुछ लोगों की आदत होती है. फिर मैंने सोचा कि उन लोगों का क्या होता होगा, जिनके फोटोज पर सिर्फ बुरे कमेंट्स आते हैं. जिनके फोटोज कोई व्यक्ति मजाक में खींच कर सोशल साइट्स पर डाल देता है और सभी उनका मजाक उड़ाते हैं.
ऐसे कई स्कूली बच्चे हैं, जो अपने स्कूल के ही फ्रेंड्स के फोटो ग्रुप्स में डाल कर भद्दी बातें लिखते हैं. कभी मोटापे का मजाक उड़ाते हैं, तो कभी दांतों का. जब किसी का इस तरह मजाक उड़ाया जाता है, तो उस पर क्या गुजरती होगी? ऐसे लोग सेंसिटीव होते हैं और वे मजाक उड़ाने पर खुद को नुकसान पहुंचा लेते हैं.
दोस्तों, बेहतर है कि किसी के भी फोटो पर कमेंट करने के पहले खुद से सवाल करें कि अगर आपके फोटो पर कोई नेगेटिव कमेंट करेगा, तो आपको कैसा महसूस होगा? और क्या आप खुद परफेक्ट इंसान हैं?
बात पते की..
– अगर आप फोटो पर अच्छे कमेंट्स नहीं कर सकते, तो आपको बुरे कमेंट्स करने का भी हक नहीं है. कोशिश करें कि लोगों को केवल खुशियां दें.
– फेसबुक फ्रेंड्स कोई इसलिए नहीं बनाता कि उन्हें बदले में नेगेटिव कमेंट्स मिले. अगर आप ऐसे हैं, तो खुद को बदलें. वरना अकेले रह जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement