फोटो : 7(जला घर व पीडि़त लोग) प्रतिनिधि, गिद्धौर बीते रविवार की रात्रि प्रखंड क्षेत्र के गंगरा पंचायत अंतर्गत पड़ने वाले अल्पसंख्यक टोला में अचानक आग लग जाने से चार घर जल कर राख हो गया. जानकारी के अनुसार घटना के वक्त सभी परिवार के लोग अपने-अपने घरों में सोये हुये थे. अचानक आग की लपट देख कर सभी घरवाले शोर मचाने की आवाज सुन कर आसपास के लोगों ने सभी घरवाले को सुरक्षित निकाला. ग्रामीण द्वारा आग पर काबू पाने के लिये काफी प्रयास के बावजूद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका. ग्रामिणों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दिये जाने के बाद पुलिस द्वारा तत्काल इसकी सूचना जिला अग्निशमन विभाग को दी गयी. लेकिन आग बुझाने के लिये जब तक अग्नि शमन विभाग की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंची. तब तक चार घर जल कर राख हो गया था. इस अग्नि कांड से पीडि़त गृह स्वामी शोएब अंसारी, शमशूल अंसारी,अबुल खैर, नरूद्दीन अंसारी, साहाबुद्दीन अंसारी आदि ने बताया कि हम लोग बेहद गरीब और बीपीएल परिवार के हैं . पीडि़त शहाबुद्दीन ने बताया कि बच्ची की शादी को ले कर तैयारी किया गया था. लेकिन अगलगी में सबकुछ जल कर राख हो गया. आसपास के लोगों ने बताया कि अगलगी में चारों घर में रखे सारा सामान जल कर राख हो गया है.
आग एक लाख की संपत्ति जल कर खाक
फोटो : 7(जला घर व पीडि़त लोग) प्रतिनिधि, गिद्धौर बीते रविवार की रात्रि प्रखंड क्षेत्र के गंगरा पंचायत अंतर्गत पड़ने वाले अल्पसंख्यक टोला में अचानक आग लग जाने से चार घर जल कर राख हो गया. जानकारी के अनुसार घटना के वक्त सभी परिवार के लोग अपने-अपने घरों में सोये हुये थे. अचानक आग की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement