फोटो,नं.- ( घायल बालक)गिद्घौर . जमुई- गिद्घौर मुख्य मार्ग पर सोमवार को तीव्र गति से आ रही एक लाल रंग की बोलेरो डब्लूबी 38 जेड- 6518 के नशे में धुत चालक ने गिद्घौर निवासी मनोरंजन सिंह के सात वर्षीय पुत्र रमन कुमार सिंह को ठोकर माद दी. जिससे रमन गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार स्थानीय जमुई रोड निवासी मनोरंजन सिंंह का पुत्र रमन रोज की भांति आंगनबाड़ी केंद्र से पढ़ाई कर अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान जमुई की ओर से तेज रफ्तार से झाझा की ओर जा रही लाल रंग की बोलेरो द्वारा मुख्य मार्ग पर अवस्थित मनोज साव के किराना दुकान के समीप रौंद डाला. इस दुर्घटना में उक्त बालक बोलेरो की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से उसे आनन-फानन में अचेत अवस्था में इलाज के लिए दिग्विजय सिंंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर लाया गया. जहां ऑन ड्यूटी मौजूद चिकित्सक डा. शबीर अहमद चौधरी ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया. वहीं सदर अस्पताल जमुई में इलाज के दौरान रमन की मौत हो गयी. घटना के बाद चालक द्वारा वाहन लेकर भागने की सूचना ग्रामीणों द्वारा गिद्घौर थाना को दी गयी. गिद्घौर थाना की पुलिस ने तत्क्षण इसकी सूचना झाझा थाना को दी. जहां जमुई-झाझा मुख्य मार्ग पर गश्ती कर रहे मोबाइल टाइगर के जवानों द्वारा वाहन को खदेड़कर पकड़ा गया व झाझा थाना की पुलिस को सौंप दिया .
बालेरो की चपेट में आकर बालक गंभीर रूप से जख्मी
फोटो,नं.- ( घायल बालक)गिद्घौर . जमुई- गिद्घौर मुख्य मार्ग पर सोमवार को तीव्र गति से आ रही एक लाल रंग की बोलेरो डब्लूबी 38 जेड- 6518 के नशे में धुत चालक ने गिद्घौर निवासी मनोरंजन सिंह के सात वर्षीय पुत्र रमन कुमार सिंह को ठोकर माद दी. जिससे रमन गंभीर रूप से घायल हो गया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement