छोटे परदे के चर्चित चेहरे राम कपूर खाने के बहुत शौकीन हैं. यहां वे अपने पसंदीदा खाने के बारे में बता रहे हैं:
* आपकी फूड रूटीन क्या है?
मुझे नॉन वेजिटेरियन खाना ज्यादा पसंद है. कॉफी से मेरी दिन की शुरुआत होती है. नाश्ते में कानफ्लेक्स लेता हूं. लंच में ग्रिल्ड चिकन और ब्राउन ब्रेड की सैंडविच लेता हूं. बीच-बीच में फ्रूटस, नट्स और प्रोटीन शेक लेता हूं. मैं शूटिंग के दौरान सेट का खाना बिल्कुल भी नहीं खाता हूं. घर से ही खाने का डिब्बा ले कर जाता हूं. डिनर भी कमोबेश वैसा ही होता है.
* आपका फेवरेट फूड क्या है?
मुझे अच्छा खाना पंसद है, इसलिए मैं चाइनीज, इटालियन और भारतीय खाने किसी में भी फर्क नहीं करता हूं.
मेरी मां के हाथ के बने सेफर्ड पाई को देख कर मैं खुद को रोक नहीं पाता. फिर डाइट-वाइट सब भूल जाता हूं.
* घर के खाने में आपको सबसे ज्यादा क्या पसंद है?
घर के खाने में आलू का पराठा और दाल-चावल मुझे बहुत पसंद है.
* खाने में क्या नहीं पसंद है?
यह बताना मुश्किल है, क्योंकि मैं खाने का बहुत शौकीन हूं. हां, आजकल मैं चावल कम खा रहा हूं.
* रोडसाइड फूड में क्या पसंद करते हैं?
भेलपुरी खाना पसंद है.
* पसंदीदा रेस्टोरेंट कौन-सा है?
* वसाबी, इंडिगो, रॉयल चाइना. विदेशों में चीज केक फैक्टरी मेरे पसंदीदा रेस्टोरेंट हैं.
खाने से जुड़ी यादगार मेमोरी. मैं नैनीताल के बोर्डिग स्कूल से पढ़ा हूं. छुट्टियों में जब भी घर आता या मां मुझसे मिलती आती, तो मेरे नाश्ते के लिए घर से स्नैक्स बना कर लाती थी. उन स्नैक्स को खाते हुए मां और अपने परिवार के लोगों से एक अलग ही जुड़ाव महसूस करता था.
* मीठे में क्या पसंद है
वैसे तो मीठे में खीर पसंद है, लेकिन आजकल मीठा कम ही खा रहा हूं.
* क्या आप कुक करते हैं?
नहीं करता हूं.