फोटो: 1(बैठक में भाग लेते शिक्षक संघ के सदस्य)प्रतिनिधि, जमुईबिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ (निबंधन संख्या-2565/11) के जिला एवं प्रखंड कमेटी के सदस्यों की एक बैठक स्थानीय प्रखंड संसाधन केंद्र के प्रांगण में जिलाध्यक्ष संजीव कौशिक की अध्यक्षता में हुई. मौके पर उपस्थित संघ के सदस्यों को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव आनंद कौशल सिंह ने कहा कि इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाने के लिए सहादत देते को हमलोग तैयार है. इस दौरान सरकार व नियोजित शिक्षकों के बीच जारी संवैधानिक लड़ाई बच्चों की बाधित हो रही पढ़ाई को छुट्टी के दिनों में पुरा करवाने का निर्णय लिया गया. उन्होंने कहा कि 20 अप्रैल से जिला में वेतनमान को आंदोलन को तेज करते हुए पूरे राज्य में मंत्री व विधायक को बंधक बना कर वेतनमान की मांग की जायेगी. सभी नियोजित शिक्षकों व जनप्रतिनिधियों से शिक्षक व बच्चों के अधिकार की लड़ाई का समर्थन करने की अपील की. जिलाध्यक्ष संजीव कौशिक, जिला सचिव रवि यादव व जिला संयोजक ललित नारायण मोहन ने कहा कि 20 को सोनो में, 21 को चकाई में तथा 22 को अलीगंज में मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया जायेगा तथा 23 को जिला मुख्यालय में हजारों नियोजित शिक्षकों द्वारा प्रदर्शन किया जायेगा. इस अवसर पर सप्पन सिंह, संतोष प्रसाद सिंह, जितेश सिंंह, पीकेश कुमार, सिंधू कुमारी, पुजा कुमारी, लक्ष्मी यादव, लखन मंडल, प्रणव शेखर, मुकेश कुमार, शैलेद्र कुमार, वरूण कुमार आदि संघ के दर्जनों सदस्य मौजूद थे.
नियोजित शिक्षक संघ की सदस्यों की बैठक
फोटो: 1(बैठक में भाग लेते शिक्षक संघ के सदस्य)प्रतिनिधि, जमुईबिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ (निबंधन संख्या-2565/11) के जिला एवं प्रखंड कमेटी के सदस्यों की एक बैठक स्थानीय प्रखंड संसाधन केंद्र के प्रांगण में जिलाध्यक्ष संजीव कौशिक की अध्यक्षता में हुई. मौके पर उपस्थित संघ के सदस्यों को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव आनंद कौशल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement