17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कस्तूरबा विद्यालय में प्रवेशोत्सव सह विदाई समारोह का आयोजन

तीस छात्राओं का न्किया गया नामांकन फोटो,नं.- 3 (छात्राओं को प्रमाण पत्र देते अतिथि ) खैरा . प्रखंड स्थित कस्तूरबा विद्यालय में शनिवार को कस्तूरबा जयंती के अवसर पर प्रवेशोत्सव सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर विद्यालय से अष्टम उत्तीर्ण छात्राओं को समारोह आयोजित कर विदाई दी गयी तथा आदिवासी,महादलित व अत्यंत […]

तीस छात्राओं का न्किया गया नामांकन फोटो,नं.- 3 (छात्राओं को प्रमाण पत्र देते अतिथि ) खैरा . प्रखंड स्थित कस्तूरबा विद्यालय में शनिवार को कस्तूरबा जयंती के अवसर पर प्रवेशोत्सव सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर विद्यालय से अष्टम उत्तीर्ण छात्राओं को समारोह आयोजित कर विदाई दी गयी तथा आदिवासी,महादलित व अत्यंत पिछड़ी जाति के तीस छात्राओं का नामांकन किया गया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए हरखार पंचायत के मुखिया दीपक हेंब्रम ने कहा कि कस्तूरबा विद्यालय में बच्चियों की पढ़ाई के अलावा आवास और चिकित्सा सुविधा सरकार द्वारा मुहैया करायी जाती है. छात्राओं को पढ़ाकर इस लायक बना दिया जाता है कि वे शिक्षा के क्षेत्र में काफी जागरुक बन जाती हैं. विद्यालय में तीन वर्ष की पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्हें आगे की पढ़ाई के लिए अन्यत्र नामांकन करवाना होता है. अष्टम उत्तीर्ण सभी छात्राओं के अभिभावकों ने आगे की पढ़ाई करवाने का वादा किया. मौके पर विद्यालय के संचालक ललन मेहता द्वारा छात्राओं को बैग, कॉपी, किताब, कलम व पासबुक वितरित किया गया. इस अवसर पर रजनीश कुमार, वार्डेन रेखा देवी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें