17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत रोजगार सेवक संघ के सदस्यों की बैठक

बंधुआ मजदूर की तरह कार्य कर रहे हैं पंचायत रोजगार सेवक जमुई . बिहार पंचायत रोजगार सेवक संघ के सदस्यों की बैठक बुधवार को श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम के प्रांगण में जिलाध्यक्ष मंजीत कुमार की अध्यक्षता में हुई. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में पंचायत रोजगार सेवक एक बंधुआ मजदूर की तरह कार्य कर रहे हैं. […]

बंधुआ मजदूर की तरह कार्य कर रहे हैं पंचायत रोजगार सेवक जमुई . बिहार पंचायत रोजगार सेवक संघ के सदस्यों की बैठक बुधवार को श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम के प्रांगण में जिलाध्यक्ष मंजीत कुमार की अध्यक्षता में हुई. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में पंचायत रोजगार सेवक एक बंधुआ मजदूर की तरह कार्य कर रहे हैं. सरकार ने आज तक हम सबों को कर्मी का दर्जा नहीं दिया है. इतना कम मानदेय मिलने के कारण पंचायत रोजगार सेवक इस महंगाई में अपना भरण-पोषण करने में अपने आप को असमर्थ महसूस कर रहे हैं. बैठक में उपस्थित संघ के सदस्यों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि विगत सात वर्षों से अधिक समय से अपने बेहतर भविष्य के लिए पंचायत रोजगार सेवक दर-दर की ठोकर खा रहे हैं और सड़क पर उतरकर अपना विरोध प्रकट कर चुके हैं. कई बार सामूहिक अवकाश पर भी गये. परंतु हम सबों को कोई लाभ नहीं मिला. उन्होंने कहा कि 21 जुलाई 2014 को पंचायत रोजगार सेवकों की ग्रामीण विकास विभाग के सचिव से पंचायत सचिव पद की परीक्षा में वेटेज देने की बात कही गयी थी. लेकिन सरकार की ओर से अभी तक इस ओर कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. उन्होंने कहा कि आगामी बारह अप्रैल को पटना के आर ब्लॉक चौराहा पर पंचायत रोजगार सेवक कार्य का बहिष्कार कर धरना देंगे. इस अवसर पर रमेश कुमार, संतोष वर्णवाल, देवराज साव, मंटून कुमार, शैलेश कुमार, अरुण तांती, बालमुकुंद पासवान, परमेश्वर दास समेत संघ के दर्जनों सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें