17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अरब सम्मेलन शुरू, यमन संकट पर होगी चर्चा

काहिरा : सउदी अरब के नेतृत्व वाले एक क्षेत्रीय गठबंधन के यमन के कई बडे शहरों पर कब्जा करने वाले हूती विद्रोहियों के खिलाफ हवाई हमले शुरू करने के कुछ ही दिनों बाद आज अरब लीग का दो दिवसीय सम्मेलन शुरू हो गया. यमन के संकटग्रस्त राष्ट्रपति अब्द रब्बू मंसूर हादी समेत कई अरब नेता […]

काहिरा : सउदी अरब के नेतृत्व वाले एक क्षेत्रीय गठबंधन के यमन के कई बडे शहरों पर कब्जा करने वाले हूती विद्रोहियों के खिलाफ हवाई हमले शुरू करने के कुछ ही दिनों बाद आज अरब लीग का दो दिवसीय सम्मेलन शुरू हो गया. यमन के संकटग्रस्त राष्ट्रपति अब्द रब्बू मंसूर हादी समेत कई अरब नेता शर्म अल शेख स्थित रेड सी रिजार्ट पहुंचे जहां 26वां वार्षिक अरब लीग सम्मेलन आयोजित हो रहा है.

इस सम्मेलन में यमन के संकट पर मुख्य रूप से चर्चा हो सकती है. इस सम्मेलन में अरब बल के गठन पर भी चर्चा होगी. सम्मेलन में फलस्तीनी-इस्राइली मामले, अरब शांति पहल को सक्रिय करने, सीरिया और लीबिया में महत्वपूर्ण गतिविधियों और आतंकवाद के खिलाफ लडाई जैसे विषयों पर भी चर्चा की जाएगी.

सम्मेलन से पहले मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी और प्रधानमंत्री इब्राहिम महलाब ने कुवैत के अमीर शेख सबा अल अहमद अल सबा, फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास, सोमालिया के राष्ट्रपति हसन शेख महमूद और सूडान के राष्ट्रपति उमर अल बशीर समेत कई अरब नेताओं का स्वागत किया.

कतर मीडिया के अनुसार कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमाद बिन खलीफा अल थानी के सम्मेलन में उनके देश के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें