17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उभरता भारत दक्षिण एशिया में कर रहा है ऊर्जा का संचार

वाशिंगटन : अमेरिका के एक बडे राजनयिक का कहना है कि फिर से उभरता भारत अपने नये नेतृत्व दक्षिण एशिया में ऊर्जा एवं आशावाद का नया संचार कर रहा है और भारत-प्रशांत क्षेत्र में शांति और स्थिरता को बढावा देने के मामले में अमेरिका का एक ‘अपरिहार्य भागीदार’ है. अमेरिका की सहायक विदेश मंत्री (दक्षिण […]

वाशिंगटन : अमेरिका के एक बडे राजनयिक का कहना है कि फिर से उभरता भारत अपने नये नेतृत्व दक्षिण एशिया में ऊर्जा एवं आशावाद का नया संचार कर रहा है और भारत-प्रशांत क्षेत्र में शांति और स्थिरता को बढावा देने के मामले में अमेरिका का एक ‘अपरिहार्य भागीदार’ है. अमेरिका की सहायक विदेश मंत्री (दक्षिण एवं मध्य एशिया) निशा देसाई बिस्वाल ने एक संसदीय समिति के सामने कहा, ‘यदि कोई एक सकारात्मक रुझान है.

जो दक्षिण एशिया में ऊर्जा का संचार कर रहा है तो वह है भारत का उभार जिसका नजारा पिछले साल के गतिशील चुनाव में दिखा जो ऐतिहासिक तौर पर सबसे बडा लोकतांत्रिक चुनाव था.’ उन्होंने कहा ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुने जाने के साल भर के भीतर भारत के साथ हमारा संबंध मजबूत हुआ है.’

उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत यात्रा न सिर्फ सांकेतिक तौर पर महत्वपूर्ण है बल्कि रणनीतिक, भागीदारी, सुरक्षा सहयोग बढाने, आर्थिक भागीदार के पुनरुद्धार और स्वच्छ ऊर्जा एवं पर्यावरण लक्ष्य को बढावा देने के लिए भी महत्वपूर्ण है. बिस्वाल ने कहा कि भारत को क्षेत्रीय तथा वैश्विक स्तर पर मजबूत भागीदार बनने के लिए खुद अपने अंदर से महबूत बनने की जरुरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें