संयुक्त राष्ट्र : सीरिया के रासायनिक हथियारों को नष्ट करने संबंधी समझौते में शामिल रही संयुक्त राष्ट्र की निरस्त्रीकरण प्रमुख एंजेला केन अपने पद से इस्तीफा दे रही हैं. संयुक्त राष्ट्र ने यह जानकारी दी. संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने विश्व को रासायनिक हथियारों से मुक्त बनाने, संघर्ष क्षेत्रों को निरस्त्र करने और परमाणु हथियारों का प्रसार रोकने में मदद करने में अहम योगदान देने के लिए कल एंजेला की प्रशंसा की.
एंजेला को उनके वैश्विक निरस्त्रीकरण कार्य के दौरान सीरियाई गृह युद्ध में रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल संबंधी दावों की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गयी और इसके बाद उन्हें सरकार के हथियारों के जखीरे को नष्ट करने के लिए 2013 के समझौते को लागू करने में मदद करने का जिम्मा सौंपा गया था.
जर्मनी की नागरिक एंजेला ने रासायनिक हथियारों को नष्ट किए जाने के संबंध में हुई प्रगति पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को समय-समय पर जानकारी दी. एंजेला को 2012 में निरस्त्रीकरण मामलों की उच्च प्रतिनिधि के तौर पर नियुक्त किया गया था. इससे पहले उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में रहकर इथियोपिया, इरिट्रिया, इंडोनेशिया, थाईलैंड और अल सेल्वाडोर में काम किया था. उनके इस्तीफे के बाद मून के विशेष सलाहकर किम वान सू अंतरिम रूप से निरस्त्रीकरण प्रमुख की जिम्मेदारी संभालेंगे.