चौथे दिन 20 छात्र कदाचार करने के आरोप में परीक्षा से निष्कासित प्रतिनधि, सोनो/झाझामैट्रिक परीक्षा के चौथे दिन शुक्रवार को सोनो के प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय केंद्र पर नकल करते 13 परीक्षार्थी पकड़े गये. द्वितीय पाली में जिला शिक्षा पदाधिकारी बीएन झा द्वारा उक्त केंद्र के जांच के दौरान ये छात्र नकल करते पाये गये. डीइओ के आदेश पर केंद्राधीक्षक राम सागर सिंह ने सभी 13 परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्कासित कर दिया. इन्हें पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया. पुलिस द्वारा सभी पकड़े गये परीक्षार्थियों को जुर्माना हेतु एसडीओ के समक्ष पेश किया जायेगा. निष्कासन की पुष्टि करते हुए केंद्राधीक्षक राम सागर सिंह ने बताया कि नकल करते पकड़े गये 13 छात्र में से सात छात्र जगरन्नाथ उच्च विद्यालय डुन्डो के हैं जबकि छ: परीक्षार्थी उच्च विद्यालय बिचकोड़वा के है. केंद्राधीक्षक ने बताया कि ये सभी छात्र अब इस परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगें. झाझा प्रतिनिधि के अनुसार शुक्रवार को स्थानीय महात्मा गांधी प्लस टू विद्यालय परीक्षा के ंद्र पर जिला शिक्षा पदाधिकारी बीएन झा ने कदाचार करने में सात परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्कासित कर दिया. इसकी पुष्टि केंद्राधीक्षक त्रिपुरारी प्रसाद ने करते हुए बताया कि द्वितीय पाली की सामाजिक विज्ञान परीक्षा के दौरान डीइओ के निरीक्षण के दौरान कुछ छात्र कदाचार करते देखे गये. जिसमें जमुई बाजार उच्च विद्यालय श्रवण कुमार एवं अकबर अंसारी, आर सिंह स्मारक उच्च विद्यालय बाराबांध के अजीत कुमार, मो शाजिद अंसारी, कुश कुमार पासवान, निवास कुमार एवं आशिक अंसारी कदाचार करते पाये गये. सभी छात्रों को परीक्षा से निष्कासित करते हुए अग्रेतर कार्रवाई के लिए दंडाधिकारी को सौंप दिया गया.
सोनो केंद्र पर 13 व झाझा केंद्र पर 7 परीक्षार्थी निष्कासित
चौथे दिन 20 छात्र कदाचार करने के आरोप में परीक्षा से निष्कासित प्रतिनधि, सोनो/झाझामैट्रिक परीक्षा के चौथे दिन शुक्रवार को सोनो के प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय केंद्र पर नकल करते 13 परीक्षार्थी पकड़े गये. द्वितीय पाली में जिला शिक्षा पदाधिकारी बीएन झा द्वारा उक्त केंद्र के जांच के दौरान ये छात्र नकल करते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement