Advertisement
ससुर ने सिगरेट, तो सास ने गरम हंसिया से दागा
परिहार थाना क्षेत्र के सिसवा गांव की घटना सीतामढ़ी : पति से जबरन तलाक लेने पर मजबूर करने के लिए एक विवाहिता पर ससुराल वालों ने जमकर जुल्म ढाया. ससुर ने सिगरेट, तो सास ने ननद व जेठानी के साथ मिल कर गर्म हंसिया से जगह-जगह दाग कर जख्मी कर दिया है. घटना परिहार थाना […]
परिहार थाना क्षेत्र के सिसवा गांव की घटना
सीतामढ़ी : पति से जबरन तलाक लेने पर मजबूर करने के लिए एक विवाहिता पर ससुराल वालों ने जमकर जुल्म ढाया. ससुर ने सिगरेट, तो सास ने ननद व जेठानी के साथ मिल कर गर्म हंसिया से जगह-जगह दाग कर जख्मी कर दिया है. घटना परिहार थाना क्षेत्र के सिसवा गांव की है. गंभीर रूप से जख्मी मो दानिश शेख की पत्नी अंगूरी खातून को मायके वालों ने इलाज के लिए गुरुवार को सदर अस्पताल में भरती कराया. घटना के संबंध में पीड़िता ने नगर थाने में प्राथमिकी करायी है.
जानकारी के अनुसार, नगर थाना के हुसैना वार्ड-10 निवासी मो नूर हसन शेख की पुत्री अंगुरी खातून की शादी पांच वर्ष पहले सिसवा (परिहार) निवासी मो नसीम शेख के पुत्र मो दानिश शेख के साथ हुई थी. थाने में दिये आवेदन में पीड़िता ने पति के अलावा ससुर नसीम शेख, सास मरजीना खातून, ननद नसीमा खातून, जेठानी रौशन खातून व जेठ मो एतवारी शेख को आरोपित किया है. नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान किया जायेगा.
पति को अलग किया, खाना मांगने पर पिटाई
सास-ससुर ने पति को उससे अलग कर दिल्ली भेज दिया. मोबाइल पर बात करने से रोका. मजदूरी के लिए उसे (पीड़िता) सुबह शाम ईंख काटने के लिए भेज दिया जाता था. खाना मांगने पर पिटाई कर तीन-तीन दिनों तक कमरे में बंद करके रखा जाता था. बुधवार को एक पड़ोसी ने उस पर दया दिखायी, तो वह ससुराल वालों के चंगुल से बाहर निकली. चार साल की पुत्री रौशनी को छीन कर उसे घर से निकाल दिया गया.
बाइक व टीवी के लिए किया प्रताड़ित
अंगुरी ने बताया कि दो वर्ष पूर्व भी दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया था. तब दहेज में बाइक व टीवी की मांग पूरी नहीं करने पर उसे प्रताड़ित किया गया. इस संबंध में पति समेत अन्य लोगों के खिलाफ कोर्ट में परिवाद पत्र दायर किया था. बाद में सामाजिक दबाव व सुलह पर वह केस वापस लेकर ससुराल लौट गयी. उसके लौटने के बाद उस पर फिर जुल्म ढाया जाने लगा. इस दौरान ससुराल के लोगों ने उसकी डेढ़ साल की पुत्री रेशमी की हत्या कर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement