12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नन से सामूहिक दुष्कर्म मामले में आठ लोग लिये गये हिरासत में

कल्याणी/रानाघाट/कोलकाता. नदिया जिले के रानाघाट स्थित एक कॉन्वेंट स्कूल में बुजुर्ग नन के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. हालांकि पुलिस ने घटना के सिलसिले में आठ लोगों को हिरासत में लिया है. किसी की गिरफ्तारी न होने से स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी जा […]

कल्याणी/रानाघाट/कोलकाता. नदिया जिले के रानाघाट स्थित एक कॉन्वेंट स्कूल में बुजुर्ग नन के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. हालांकि पुलिस ने घटना के सिलसिले में आठ लोगों को हिरासत में लिया है. किसी की गिरफ्तारी न होने से स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी जा रही है. लोगों ने प्रशासन को दो दिन की मोहलत दी है. इसके बाद आंदोलन की चेतावनी दी गयी है.
नदिया के पुलिस अधीक्षक अर्णब घोष ने कहा कि घटना के सिलसिले में आठ लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की गयी है. साथ ही अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए जिले भर में व्यापक छापेमारी जारी है. कॉन्वेंट के सीसीटीवी फुटेज में चार लोगों के विजुअल दिखे जो अपराध में संलिप्त हैं और एसपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वालों को एक लाख रुपये पुरस्कार की घोषणा की है. गौरतलब है कि शुक्रवार की रात डकैतों का एक दल जीसस एंड मैरी स्कूल में घुस आया. बदमाशों ने 71 वर्षीय नन से सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद 12 लाख रुपये लूट लिये.

प्रार्थनागृह और पवित्र वस्तुओं को क्षतिग्रस्त कर दिया. सुबह घटना का पता चलने पर नन को अस्पताल पहुंचाया गया. घटना के विरोध में लोगों ने शनिवार को रास्ता जाम किया और ट्रेनें रोकीं.

रोमन कैथोलिक समुदाय के प्रतिनिधि पहुंचे: रोमन कैथोलिक समुदाय की एक उच्च अधिकारी रविवार को यहां घटना की जांच के लिए पहुंचीं. अधिकारी ने खुद की ‘सिस्टर’ के रूप में अपनी पहचान बतायी और कहा कि वह यहां जीसस एंड मैरी स्कूल में हुई घटना की जांच के लिए आयी हैं. इस स्कूल की स्थापना रिलीजंस ऑफ जीसस एंड मैरी ने की है. पुणो की एक अन्य ‘सिस्टर’ के साथ आयी अधिकारी ने कहा कि उन्होंने पूरी दुनिया में इस तरह की घटना नहीं सुनी और दुख है कि वह रानाघाट अस्पताल में गैंगरेप पीड़िता से नहीं मिल पायीं क्योंकि नन सो रही थीं.
मेडिकल बोर्ड का गठन: नदिया के जिलाधिकारी पीबी सलीम के मुताबिक, पीड़िता की देखभाल के लिए एक मेडिकल बोर्ड बनाया गया है. गैंगरेप की शिकार नन की हालत स्थिर बतायी जाती है. सलीम ने बताया कि बोर्ड में स्त्री रोग विशेषज्ञ के अलावा एक मनोचिकित्सक को भी शामिल किया गया है क्योंकि घटना के बाद से नन सदमे में हैं. अस्पताल अधीक्षक एके मंडल ने कहा कि पीड़िता ने उनसे कहा कि चिकित्सा से जुड़े लोगों और पुलिस जांच से जुड़े अधिकारियों के अलावा उनके पास किसी को नहीं भेजा जाये. सीआइडी जांच चल रही है: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को घटना की सीआइडी जांच के आदेश दिये और वादा किया कि दोषियों के खिलाफ ‘त्वरित’ और ‘कड़ी से कड़ी कार्रवाई’ की जायेगी. सीआइडी के कर्मी स्कूल परिसर में खोजी कुत्ते के साथ देखे गये. बहरहाल उन्होंने मीडिया से कुछ नहीं कहा.
महिला आयोग ने उठाये सवाल: पश्चिम बंगाल महिला आयोग की अध्यक्ष सुनंदा मुखर्जी ने घटनास्थल का दौरा किया और पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि स्कूल की सिस्टर को पहले हत्या की धमकी मिल चुकी थी. उन्होंने कहा, ‘मामला दर्ज किया गया है लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.’ बंगिया क्रिस्टिया पेरीसेबा के राज्य कार्यकारी अध्यक्ष हेरोद मलिक ने भी कहा कि हत्या की धमकी मिलने के बाद नन ने पुलिस सुरक्षा की मांग की थी. यह संगठन राज्यभर के ईसाईयों का संयुक्त फोरम है. माकपा के राज्य सचिव सूर्यकांत मिश्र ने घटनास्थल और अस्पताल का दौरा किया, जहां वरिष्ठ नन भरती हैं. बाद में उन्होंने कहा कि उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. उन्होंने प्रशासन की निंदा करते हुए कहा कि पुलिस को आरोपियों का पता लगाने में इतना वक्त लेने का कोई कारण नहीं हो सकता जबकि उसके पास सीसीटीवी फुटेज है. अभिनेत्री लॉकेट मुखर्जी के नेतृत्व में भाजपा की एक टीम ने घटनास्थल का दौरा किया. चटर्जी ने कहा कि यह शर्मनाक है कि ऐसा हुआ और इस पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए.

राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने कहा
राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने उम्मीद जतायी कि जल्द ही दोषियों को पकड़ा जायेगा. कोलकाता में एक कार्यक्रम के इतर राज्यपाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘किसी को भी इस तरह के धार्मिक संस्थान का अपमान नहीं करना चाहिए. मैं आश्वस्त हूं कि यह सरकार गुनहगारों को पकड़ने के लिए पूरा प्रयास करेगी.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें