फोटो,नं.- 3 (प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते अतिथि )प्रतिनिधि, जमुई नेहरु युवा केंद्र जमुई की ओर से स्थानीय श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में जिला इंटर यूथ स्पोर्ट्स टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया. इस बाबत जानकारी देते हुए केंद्र के जिला युवा समन्वयक रविंद्र कुमार रवि और लेखापाल उमेश प्रसाद ने बताया कि महिला फुटबॉल का फाइनल मैच सिलाई प्रशिक्षण केंद्र महिसौड़ी और लोक कला मंच नया टोला बिहारी के बीच खेला गया. जिसमें 2-0 से सिलाई प्रशिक्षण केंद्र महिसौड़ी विजयी हुआ. वहीं वॉलीबॉल का फाइनल मैच न्यू फाइव स्टार बिहारी एवं प्रभात नवयुवक संघ नूमर के बीच खेला गया. जिसमें फाइव स्टार क्लब 13-8 से विजयी हुआ. वहीं कबड्डी विश्व बंधु नया टोला बिहार और आदर्श युवा क्लब चांय के बीच खेला गया. जिसमें विश्व बंधु क्लब जमुई विजयी हुआ. 800,400,200 व सौ मीटर पुरुष व महिला दौड़ तथा ऊंची कूद,लंबी कूद आदि का भी आयोजन किया गया. अंत में अतिथियों द्वारा विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. मौके पर उपस्थिति खिलाडि़यों को संबोधित करते हुए डा. एसएन झा ने कहा कि खेल न केवल हमारे शारीरिक विकास में सहायक है बल्कि इससे मानसिक व बौद्धिक विकास भी होता है. पढ़ाई के अलावे युवाओं को अपने भीतर खेल-कूद की भी क्षमता विकसित करना चाहिए. इस अवसर पर खेल प्रशिक्षक बागेश्वरी सिंह, अनिल सिन्हा, चंद्रशेखर पांडेय, वीरेंद्र कुमार, अनुराग कुमार सिंह, सूरज कुमार, कोमल कुमारी, नीरज कुमार, वीनम कुमारी, अरुण कुमार आदि मौजूद थी.
जिला इंटर यूथ स्पोर्ट्स टूर्नामेंट संपन्न
फोटो,नं.- 3 (प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते अतिथि )प्रतिनिधि, जमुई नेहरु युवा केंद्र जमुई की ओर से स्थानीय श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में जिला इंटर यूथ स्पोर्ट्स टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया. इस बाबत जानकारी देते हुए केंद्र के जिला युवा समन्वयक रविंद्र कुमार रवि और लेखापाल उमेश प्रसाद ने बताया कि महिला फुटबॉल का फाइनल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement