19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांव के विकास में महिलाओं की भूमिका अहम

फोटो 1 (मौके पर उपस्थित लोग)सोनो . महिलाओं में स्वाबलंबन सहित अन्य जागरूकता को लेकर जीविका द्वारा आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित दहियारी पंचायत के खैरा लेबार गांव में जीविका समूह की महिलाओं की एक बैठक की गयी. मुख्य अतिथि के रुप में प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार ने जीविका के प्रयास की सराहना […]

फोटो 1 (मौके पर उपस्थित लोग)सोनो . महिलाओं में स्वाबलंबन सहित अन्य जागरूकता को लेकर जीविका द्वारा आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित दहियारी पंचायत के खैरा लेबार गांव में जीविका समूह की महिलाओं की एक बैठक की गयी. मुख्य अतिथि के रुप में प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार ने जीविका के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह एक अच्छी परियोजना है, जिसमें आप लाभ उठायें. उन्होंने कहा कि पूरे जमुई संसदीय क्षेत्र में दहियारी पंचायत का चयन सांसद आदर्श ग्राम के तहत होना हम सबों के लिए सौभाग्य की बात है. परंतु गांव क ा विकास महिलाओं की जागरूकता के बगैर संभव नहीं है. अपने गांव को आदर्श बनाने के लिए आप महिलाओं को आगे आकर प्रशासन को मदद करना है. विकास योजना व इंदिरा आवास आदि के संदर्भ में बताते हुए उन्होंने कहा कि आप बिचौलियों के चंगुल में न फंसे. प्रखंड प्रमुख आलमगीर अंसारी ने कहा कि आपका जागरूक होना अनिवार्य है. जीविका के प्रखंड कार्यालय प्रबंधक राजीव कुमार ने बताया कि दहियारी में अब तक पचास महिला स्वयं सहायता समूह बन चुका है. समूह की महिलाओं को स्वरोजगार हेतु शीघ्र ही फंड की व्यवस्था कर दी जायेगी. श्री कुमार ने समूह के फायदे व आदर्श ग्राम निर्माण में जीविका के कार्य के संदर्भ में विस्तार से बताया. उन्होंने महिलाओं से अपने अलावे परिवार सदस्यों, बच्चों व मुहल्लों की सफाई पर ध्यान देने को कहा. कार्यक्रम को स्वास्थ्य प्रबंधक महेंद्र प्रसाद ने भी संबोधित किया. साक्षरता को बढ़ावा देने हेतु जीविका द्वारा हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गयी. मौके पर जीविका के क्षेत्रीय समन्वयक सुनील कुमार व सामुदायिक समन्वयक लाला चौधरी के अलावे कई गणमान्य लोग व बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें