20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों ने किया सड़क जाम

विद्यालय प्रशासन पर अनियमितता का आरोपफोटो,नं.- 2 (सड़क जाम करते छात्र)प्रतिनिधि, खैरा प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोपालपुर के छात्र व उनके अभिभावकों ने सोमवार को विद्यालय प्रशासन पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए विद्यालय में तालाबंदी कर खैरा-बड़ीबाग मुख्य मार्ग को गोपालपुर चौक के पास अवरुद्ध कर प्रदर्शन किया. मौके पर छात्र गुड्डू कुमार, […]

विद्यालय प्रशासन पर अनियमितता का आरोपफोटो,नं.- 2 (सड़क जाम करते छात्र)प्रतिनिधि, खैरा प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोपालपुर के छात्र व उनके अभिभावकों ने सोमवार को विद्यालय प्रशासन पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए विद्यालय में तालाबंदी कर खैरा-बड़ीबाग मुख्य मार्ग को गोपालपुर चौक के पास अवरुद्ध कर प्रदर्शन किया. मौके पर छात्र गुड्डू कुमार, बबलू कुमार, अमरजीत कुमार, छात्रा चांदनी कुमारी, वंदना कुमारी, इंदू कुमार आदि ने विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका हरिकांत देवी पर छात्रवृत्ति व पोशाक राशि वितरण में अनियमितता के अलावे मध्याह्न भोजन में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. साथ ही आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने बताया कि विगत 12 को सड़क जाम के दौरान बीडीओ स्नेहिल आनंद ने तीन दिनों के अंदर पोशाक व छात्रवृत्ति राशि वितरण करने का आश्वासन दिया था. लेकिन अभी तक हमलोगों को छात्रवृत्ति व पोशाक राशि का वितरण नहीं किया गया है. आक्रोशित छात्रों व ग्रामीणों द्वारा प्रदर्शन व सड़क जाम से घंटों यातायात बाधित रहा. सड़क जाम से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी और आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने बताया कि यदि विद्यालय प्रशासन द्वारा किये जा रहे अनियमितता आदि पर विभाग के अधिकारियों ने ध्यान देना मुनासिब नहीं समझा. सड़क जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बालमुकुंद प्रसाद ने आक्रोशित छात्रों व अभिभावकों को समझा-बुझाकर मामले की जांच कराने का आश्वासन देकर विद्यालय का ताला खुलवाया और जाम हटवाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें