फोटो:9 (पीपराडीह स्थित झांकी )झाझा. शिवरात्रि महोत्सव के शुभ अवसर पर नगर स्थित पीपराडीह शिव मंदिर एवं बाबूबांक शिव मंदिर के श्रद्धालुओं द्वारा भव्य झांकी निकाली गई. दोनों झांकियां पूरे नगर भ्रमण करते हुए अपने-अपने शिव मंदिर में पहुंच कर पूजा-अर्चना किया गया. पीपराडीह शिव मंदिर की झांकी जहां होढ़ा चौक,फांडी चौक,गांधी चौक,दूर्गा मंदिर चौक होते हुए पुन: पीपराडीह मंदिर पहंुचा. वहीं शिव बाजार स्थित शिव मंदिर से निकल कर पूरे नग का भ्रमण करते हुए पुन: शिव मंदिर पहुंचा. पीपराडीह के झांकी का मुख्य आकर्षण 30 फीट का शिवलिंग के अलावे गणेश,क्रार्तिक,शंकर,रावण,राधाकुष्ण,यमराज,ब्रह्मा के अलावे विशालकाय मगरमच्छ सुर आदि था. जबकि शिव बाजार की झांकी में जमीन पर रेंगता हुआ कछुआ,उड़ता हुआ ऑस्ट्रेलिया भूत के अलावा शंकर भगवान समेत कई आकर्षक झांकी निकाली गयी थी. झांकियां को देखने के लिए सड़क के दोनों किनारों पर श्रद्धालुओं की भीड़ इकट्ठा हो गई. झांकियां के नगर भ्रमण के दौरान झाझा पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही थी. पीपराडीह झांकी के आयोजक राकेश कुमार सिंह, बबलू सिंह आदि एवं शिव बाजार के आयोजक दयाशंकर वर्णवाल,इंद्रदेव केशरी समेत कई लोगों ने बताया कि झांकी की तैयारी कई दिनों से किया जा रहा था. बताया कि भोले बाबा की बाराती में झांकी निकालने का अपना अलग ही महत्व है.
BREAKING NEWS
महाशिवरात्रि के मौके पर निकाली गयी झांकी
फोटो:9 (पीपराडीह स्थित झांकी )झाझा. शिवरात्रि महोत्सव के शुभ अवसर पर नगर स्थित पीपराडीह शिव मंदिर एवं बाबूबांक शिव मंदिर के श्रद्धालुओं द्वारा भव्य झांकी निकाली गई. दोनों झांकियां पूरे नगर भ्रमण करते हुए अपने-अपने शिव मंदिर में पहुंच कर पूजा-अर्चना किया गया. पीपराडीह शिव मंदिर की झांकी जहां होढ़ा चौक,फांडी चौक,गांधी चौक,दूर्गा मंदिर चौक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement