13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऐप जो बताता है स्तनपान के लिए आरामदेह जगह

लंदन : हाल ही में मां बनी महिलाएं अब बच्चे को स्तनपान कराने के लिए सुविधाजनक जगह खोजने में स्मार्टफोन का सहारा ले सकती हैं. दरअसल टाइनसाइड ने एक ऐसा मोबाइल ऐप विकसित किया है, जो नयी माताओं के लिए स्तनपान कराने के लिहाज से आरामदेह जगहों की रेटिंग करता है. न्यूकैसल युनिवर्सिटी का यह […]

लंदन : हाल ही में मां बनी महिलाएं अब बच्चे को स्तनपान कराने के लिए सुविधाजनक जगह खोजने में स्मार्टफोन का सहारा ले सकती हैं. दरअसल टाइनसाइड ने एक ऐसा मोबाइल ऐप विकसित किया है, जो नयी माताओं के लिए स्तनपान कराने के लिहाज से आरामदेह जगहों की रेटिंग करता है. न्यूकैसल युनिवर्सिटी का यह फीड फाइंडर ऐप लोगों को अपने मिजाज के मुताबिक स्तनपान कराने के ख्याल से कैफे, रेस्त्रं और दुकानों की रेटिंग करने का अवसर देता है. स्मार्टफोन पर इसका इस्तेमाल एक हाथ से किया जा सकता है. शुरु आत में इस ऐप को डिजाइन करते वक्त 30 माताओं की मदद ली गयी थी. इन माताओं ने सार्वजनिक जगहों पर स्तनपान कराने से जुड़े अनुभवों को लेकर अपने विचार रखे, जिनके आधार पर यह ऐप विकसित किया गया. ट्रिपएडवाइजरस्टाइल ऐप माताओं से उनकी रेटिंग पांच मुद्दों पर देने को कहता है. ये हैं आराम, स्वच्छता, सुविधा और खर्च.

स्तनपान का आनंद

डॉक्टर मैडलिन बलाम ने अपनी टीम के साथ मिल कर यह ऐप विकसित किया है. वह कहती हैं, पहली बार मां बनी महिलाएं सार्वजनिक तौर पर स्तनपान कराने में असहज महसूस करती हैं. उन्हें यह तक नहीं पता होता है कि वे कहां जायें और कौन सी जगह स्तनपान कराने के लिहाज से अधिक सुविधाजनक होगी. उनके अनुसार इस ऐप के आने से महिलाएं बच्चे के आने के बाद भी पहले की तरह जिंदगी जी सकेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें