झाझा . शुक्रवार की रात्रि को नक्सलियों द्वारा भलुई स्टेशन के केबिन मैन को धमकी दिये जाने के बाद रेलवे परिचालन 10:15 बजे से लेकर सुबह के 8:10 बजे तक बंद रहा. जिसके चलते दर्जनों ट्रेनें जहां-तहां खड़ी रही. जबकि कई लंबी दूरी की रेलगाडि़यों का रूट ही बदल दिया गया. जहां-तहां रेलगाडि़यों के खड़ी रहने के बदौलत यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. इस संबंध में ऑन ड्यूटी स्टेशन प्रबंधक रविकांत माथुरी एवं राजीव कुमार ने बताया कि रात के 10:40 बजे गोरखरपुट-हटिया मौर्य एक्सप्रेस जाने के बाद परिचालन सुबह के 8 बजे तक बंद रहा. हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस को सुबह के 8:18 बजे खुलवाया गया. ट्रेन जिस स्टेशन पर घंटों खड़ी रही 1. 13185 अप सियालदह-जयनगर एक्सप्रेस -जसीडीह.2. 13005 अप हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल – मधुपुर.3. 15027 अप हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस – विद्यासागर.4. 12351 अप हावड़ा-दानापुर एक्सप्रेस – चित्तरंजन.5. 13131 अप कोलकाता-आनंद विहार एक्सप्रेस – अंडाल.6. 13156 डाउन जयनगर-सियालदह – किऊल.7. 12360 डाउन पटना-कोलकाता गरीबरथ एक्सप्रेस – किऊल.8. 18182 डाउन छपरा-टाटा एक्सप्रेस -बड़हिया.9. 13288 डाउन दानापुर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस – रामपुर डुमरा जंक्शन.10. 13132 डाउन आनंद विहार-कोलकाता एक्सप्रेस – टाल हॉल्ट.11. 12352 डाउन दानापुर-हावड़ा एक्सप्रेस – मोकामा.12. 13006 डाउन अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल – फतुहा.13. 12334 डाउन वाराणसी-हावड़ा विभूति एक्सप्रेस – पटना सिटी.
जहां-तहां खड़ी रही ट्रेनें
झाझा . शुक्रवार की रात्रि को नक्सलियों द्वारा भलुई स्टेशन के केबिन मैन को धमकी दिये जाने के बाद रेलवे परिचालन 10:15 बजे से लेकर सुबह के 8:10 बजे तक बंद रहा. जिसके चलते दर्जनों ट्रेनें जहां-तहां खड़ी रही. जबकि कई लंबी दूरी की रेलगाडि़यों का रूट ही बदल दिया गया. जहां-तहां रेलगाडि़यों के खड़ी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement