वाशिंगटन:ऐसे समय में जब अमेरिकी तेजी से वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों और विशेष रूप से पूर्वी देशों की मूल चिकित्सकीय प्रणालियों की ओर रख कर रहे हैं, अमेरिका से एक विद्वान को आयुर्वेद का अध्ययन करने के लिए भारत भेजा जा रहा है.भास्वती भट्टाचार्य बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में आयुर्वेद का अन्वेषण करेंगी. वह ओझाओं पर भी अध्ययन करेंगी.
भट्टाचार्या कहती हैं, अमेरिका में एक वैज्ञानिक और फिजिशियन के रूप में मैं यह जानना चाहती हूं कि जब आयुर्वेद में बताये गये तरीके उन बीमारियों के लिए इतने लाभकारी हैं जिनसे हमारी जनसंख्या पीड़ित हैं तो फिर कोई भी ओझाओं की ओर रुख क्यों करता है. वह अगले सप्ताह भारत पहुंचेंगी.