11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एएमयू छात्रओं को राहत, पाबंदियां हटीं

नयी दिल्ली : अलीगढ़ मुसलिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) ने छात्रओं को सलवार–कमीज पहनने और बाहर खाना न खाने संबंधी नोटिस वापस ले लिया है. एएमयू के वाइस चांसलर जमीरउद्दीन शाह ने बताया कि हमें रुढ़िवादी घोषित करने की कोशिश हो रही है. जो नोटिस जारी हुआ था, उससे गलतफहमी हो रही थी. यह एक आधुनिक धर्मनिरपेक्ष […]

नयी दिल्ली : अलीगढ़ मुसलिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) ने छात्रओं को सलवारकमीज पहनने और बाहर खाना खाने संबंधी नोटिस वापस ले लिया है. एएमयू के वाइस चांसलर जमीरउद्दीन शाह ने बताया कि हमें रुढ़िवादी घोषित करने की कोशिश हो रही है.

जो नोटिस जारी हुआ था, उससे गलतफहमी हो रही थी. यह एक आधुनिक धर्मनिरपेक्ष यूनिवर्सिटी है, जहां छात्रओं को पूरी आजादी है. वे जींस पहन सकती हैं. सिर्फ उनसे कुर्ता पहनने के लिए कहा गया था. गौरतलब है कि शुक्रवार को यूनिवर्सिटी के गल्र्स हॉस्टल अबदुल्ला हॉल में एक नोटिस लगाया गया था. इसमें छात्रओं से भड़कीले कपड़े पहनने को कहा गया था. इस नोटिस में नियमों का पालन करने पर पांच सौ रुपये जुर्माना लगाने की बात भी कही गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें