नयी दिल्ली : अलीगढ़ मुसलिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) ने छात्रओं को सलवार–कमीज पहनने और बाहर खाना न खाने संबंधी नोटिस वापस ले लिया है. एएमयू के वाइस चांसलर जमीरउद्दीन शाह ने बताया कि हमें रुढ़िवादी घोषित करने की कोशिश हो रही है.
जो नोटिस जारी हुआ था, उससे गलतफहमी हो रही थी. यह एक आधुनिक धर्मनिरपेक्ष यूनिवर्सिटी है, जहां छात्रओं को पूरी आजादी है. वे जींस पहन सकती हैं. सिर्फ उनसे कुर्ता पहनने के लिए कहा गया था. गौरतलब है कि शुक्रवार को यूनिवर्सिटी के गल्र्स हॉस्टल अबदुल्ला हॉल में एक नोटिस लगाया गया था. इसमें छात्रओं से भड़कीले कपड़े न पहनने को कहा गया था. इस नोटिस में नियमों का पालन न करने पर पांच सौ रुपये जुर्माना लगाने की बात भी कही गयी थी.