12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तालिबान के गढ़ में महिलाओं का न्याय

जान का डर जिरगा की संस्थापक तबस्सुम अदनान कहती हैं, हमारे समाज में पुरु षों का प्रभुत्व है और वे महिलाओं को गुलामों की तरह समझते हैं. वे उन्हें उनके अधिकार नहीं देते. हमारा समाज हमें अपने तरीके से जीने का हक नहीं देता. हो सकता है मेरा कत्ल कर दिया जाये. मेरे साथ कुछ […]

जान का डर

जिरगा की संस्थापक तबस्सुम अदनान कहती हैं, हमारे समाज में पुरु षों का प्रभुत्व है और वे महिलाओं को गुलामों की तरह समझते हैं. वे उन्हें उनके अधिकार नहीं देते. हमारा समाज हमें अपने तरीके से जीने का हक नहीं देता. हो सकता है मेरा कत्ल कर दिया जाये. मेरे साथ कुछ भी हो सकता है, लेकिन मुझे लड़ाई जारी रखनी है. हमारी जिरगा से पहले पुलिस और प्रशासन महिलाओं को नजरअंदाज करता था, लेकिन अब जिरगा महिलाओं के लिए बहुत कुछ कर रही है.

पाकिस्तान के स्वात घाटी इलाके में महिलाओं ने महिला जिरगा का गठन कर इतिहास रच दिया है. मगर इसी के साथ ताकतवर लोग जिरगा के दुश्मन भी बन गये हैं. महिलाओं के इस फोरम में उन मुद्दों पर सुनवाई होती है, जिन पर पुरुषों का एकाधिकार समझा जाता था. परंपरागत लेकिन विवादस्पद जिरगा व्यवस्था में समाज के बुजुर्ग इकट्ठे होते हैं और विवादित मामलों का निबटारा करते हैं, लेकिन अब 25 महिला सदस्यों की जिरगा अपने ढंग से न्याय देने की तैयारी कर रही है.

इनसाफ की आवाज

किशोरावस्था में ब्याही और फिर मां बनी ताहिरा को उसके ही ससुरालवालों ने तेजाब फेंक कर मार डाला. जीते जी ताहिरा को इनसाफ तो नहीं मिला, लेकिन उसने एक मोबाइल वीडियो के जरिये अपने बयान दर्ज किये, ताकि उसे कोर्ट में इस्तेमाल किया जा सके . इस वीडियो में खुद पर जुल्म करनेवालों के नाम लिए थे और कहा था कि उन्हें भी ऐसे ही जलाया जाये जैसे उसे जलाया गया है. ताहिरा के पति, ससुर और सास को इसी महीने उन पर तेजाब से हमला करने के आरोप से बरी कर दिया गया है. उनकी मां अब इस फैसले के खिलाफ अपील करने की तैयारी कर रही हैं. इसमें पाकिस्तान में हाल ही में शुरू हुई पहली महिला जिरगा उनकी मदद कर रही है.

अन्याय के खिलाफ जंग

इस जिरगा में जमीन विवाद, पानी की आपूर्ति और कत्ल जैसे मामलों पर सुनवाई होती है. कमरे में सिर्फ एक ही पुरुष मौजूद रहते हैं और वह हैं सुल्तान अहमद, जो स्थानीय वकील हैं और जिरगा सदस्यों को सलाह दे रहे थे. महिलाओं की यह जिरगा इतिहास रच रही है.

(बीबीसी से साभार)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें