Advertisement
‘ छोटू’ ने फिर किया हाथ साफ, छात्रा का उड़ाया पर्स
महावीर मंदिर के सामने की घटना, पर्स में थे 4000 भीख मांगने वाले आधा दर्जन बच्चों से की गयी पूछताछ बोरिंग रोड चौराहे पर भी चोरी हुआ आइ फोन अब तक बरामद नहीं पटना : राजधानी में ‘छोटू’ चोर गैंग की सक्रियता बढ़ती जा रही है. गैंग के चार सदस्यों ने शुक्रवार को दिन में […]
महावीर मंदिर के सामने की घटना, पर्स में थे 4000
भीख मांगने वाले आधा दर्जन बच्चों से की गयी पूछताछ
बोरिंग रोड चौराहे पर भी चोरी हुआ आइ फोन अब तक बरामद नहीं
पटना : राजधानी में ‘छोटू’ चोर गैंग की सक्रियता बढ़ती जा रही है. गैंग के चार सदस्यों ने शुक्रवार को दिन में करीब दो बजे महावीर मंदिर के सामने फुटपाथ पर अपने भाई के साथ खरीदारी कर रही बीए की छात्रा को निशाना बनाया.
पलक झपकते ही छात्रा के बैग का चेन खोल कर छोटा पर्स चोरों ने उड़ा दिया. खरीदारी में मशगूल छात्रा को भनक तक नहीं लगी, लेकिन दुकानदार ने हाथ मारते देख लिया. उसने दौड़ कर एक को पकड़ लिया. हालांकि उसके पास से चोरी किया गया रुपया बरामद नहीं हुआ है, पुलिस करीब आधा दर्जन छोटे बच्चों को कोतवाली लाकर पूछताछ कर चुकी है.
पटना वीमेंस कॉलेज में बीए पार्ट वन की छात्र खुशबू कुमारी बोरिंग रोड में मैरी गल्र्स हॉस्टल में रहती है. शुक्रवार को वह अपने भाई मुकेश कुमार (निवासी विक्रमगंज) के साथ महावीर मंदिर गयी थी. इस दौरान वह मंदिर के सामने फुटपाथ पर कुछ खरीदारी कर रही थी. छात्रा के मुताबिक वह अपने बैग में छोटा सा पर्स रखी थी, जिसमें 2500 रुपये थे.
खरीदारी के दौरान उसके भाई मुकेश ने 1500 रुपये और दिये. छात्रा ने अपना बैग खोला और छोटा पर्स खोल कर उसमें पैसे रख दिये. छात्र को पैसा रखते समय ‘छोटू’ चोर ने देख लिया था. गौरतलब है कि इस गैंग ने बोरिंग रोड चौराहे पर भी एक दुकान से खरीदारी करते समय एक महिला की जेब से आइफोन चुरा लिया था. दूसरी बार हाथ साफ करते समय पकड़ाया. हालांकि फोन अब तक बरामद नहीं हो सका है.
पुलिस ने छात्रा को डांट कर भगाया : उधर देर शाम छात्र को डांट कर थाने से भगा दिया. छात्रा ने इस घटना की जानकारी अपने घरवालों को दी. पुलिस के व्यवहार से दुखी छात्रा ने किसी प्रकार की कार्रवाई करने से मना किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement