चंदवा, बालूमाथ, बारियातू व हेरहंज के टॉपर सम्मानित किये जायेंगे
प्लस टू हाइस्कूल के सभागार में होगा समारोह
चंदवा : प्रभात खबर द्वारा 25 जुलाई को स्थानीय प्लस टू हाइस्कूल सभागार में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है. समारोह में मैट्रिक, इंटर, स्नातक व प्रतियोगिता परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा. विद्यार्थियों व अभिभावकों को सुबह 9:30 बजे आयोजन स्थल पर आमंत्रित किया गया है.
सम्मानित होंगे : मैट्रिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए चंदवा से अभिषेक कुमार, शिवम कुमार, रवि रंजन (तीनों कीस्त राजा उवि) के अलावे चंदवा प्लस टू हाइस्कूल के मो राशिद, मां उग्रतारा उवि नगर के सुजीत कुमार, परियोजना उवि सासंग के सहफाद आलम, आरके गल्र्स हाइस्कूल की फकेहा सिद्दीकी, आदिवासी टाना भगत उवि निंद्रा के दीपक कुमार, उत्क्रमित उवि निंद्रा के अजय मुंडा, कस्तूरबा स्कूल की रंजीता कुमारी सम्मानित की जायेगी.
इंटर कला संकाय में साइमा फिरोज, डॉली कुमारी व मधुरानी, वाणिज्य में सोमनाथ प्रसाद, ऋषभ कुमार व सिद्धार्थ राज, विज्ञान में शैलेश कुमार, पुनिया कुमारी व रौशन पाठक, व्यावसायिक शिक्षा में आशुतोष कुमार पाठक, पूजा कुमारी, मोनिका कुमारी के अलावे वस्तानिया में साजिद आलम, फोकानिया में एजाज अहमद, मौलवी में नेसार अहमद, जनसेवक परीक्षा में वरुण पाठक, समीर सुमन भेंगरा, रघुनंदन राम, प्रभात भगत, अंकित एक्का, शत्रुघन राम, नीतू कुमारी व विल्सन लकड़ा, बैंकिंग सेवा में चंदन कुमार व एआइइइइ परीक्षा में क्वालिफाई के लिए प्रीतम तिर्की को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा.
बालूमाथ सेमैट्रिक परीक्षा में मो नेहाल अख्तर, धीरेंद्र यादव व नुसरत नाज, इंटर विज्ञान में धीरज शुक्ला, आशिष भगत व मेधा कुमारी, कला में कंचन कुमारी, शिल्पा कुमारी व पूर्णिमा पांडेय, वाणिज्य में बसंत कुमार, सरताज आलम व जयराम कुमार, व्यावसायिक शिक्षा में मो आदिल सम्मानित होंगे.
बारियातू से मैट्रिक की परीक्षा में उत्पल कुमार, बसंत बादल, विक्रांत सिंह, उत्क्रमित उवि फुलसू के मैट्रिक टॉपर विकास कुमार, अनिल प्रजापति व गुलाब प्रजापति, मदरसा बोर्ड के मो होजैफा, इंटर विज्ञान में सोनी कुमारी को सम्मानित किया जायेगा. हेरहंज से मैट्रिक में दिनेश कुमार, पिंटू यादव व नीरज कुमार सम्मानित होंगे.
विशेष पुरस्कार से तिलैयाटांड़ (चंदवा) से मैट्रिक के मो आकीब, मो वैश, मो मोनाजिर, फरहान नवाज, मो माज, मो अमानुल्लाह, मो तनवीर, मो जैद, मो शाहनवाज, मो आसिफ, सना, गुल्फसा, तारा व मो अनिश, इंटर की सादिया सदफ व चांदनी परवीन को सम्मानित किया जायेगा.