Advertisement
खुद डिसाइड करें अपनी जॉब की फील्ड
दक्षा वैदकर युवाओं को जब भी कहीं कोई कैरियर काउंसलर मिल जाता है, तो वे पहला सवाल यही पूछते हैं, ‘किस फील्ड में जाऊं? किसमें ज्यादा पैसा है?’ मुङो भी कई बार इ-मेल, चैट व फेसबुक के जरिये युवा यही पूछते हैं और मैं इसका जवाब नहीं दे पाती. ऐसा इसलिए क्योंकि मैं मेल करने […]
दक्षा वैदकर
युवाओं को जब भी कहीं कोई कैरियर काउंसलर मिल जाता है, तो वे पहला सवाल यही पूछते हैं, ‘किस फील्ड में जाऊं? किसमें ज्यादा पैसा है?’ मुङो भी कई बार इ-मेल, चैट व फेसबुक के जरिये युवा यही पूछते हैं और मैं इसका जवाब नहीं दे पाती. ऐसा इसलिए क्योंकि मैं मेल करने वालों को नहीं जानती. दोस्तों, कोई भी बाहरी व्यक्ति आपको यह कभी नहीं बता सकता कि आपको किस फील्ड में जाना चाहिए.
क्या सब्जेक्ट लेना चाहिए. आप खुद सोचें कि सामनेवाला आपको बेहतर जानता है या आप खुद को? हां, थोड़ा बहुत कंफ्यूजन सभी को होता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि किसी से भी राय ले लें. बेहतर होगा कि आप आत्ममंथन करें. एक लिस्ट बनायें कि कौन-से काम करना आपको बेहद पसंद हैं और कौन-से कामों से आपको बोरियत होती है. आपमें वह कौन-सा गुण है, जो आपको यूनिक बनाता है. बस फिर क्या है. जब आप यह लिस्ट बना लेंगे, तो आपको साफ नजर आ जायेगा कि आपको किस फील्ड में जाना चाहिए. फील्ड चुनते हुए यह याद रखें कि आप केवल उसी फील्ड को चुनें, जिसमें आप दिन-रात काम करें तो भी बोर नहीं होंगे. आप उस काम को करने के लिए एकदम क्रेजी होंगे, तो ही फील्ड को चुनें. क्योंकि जब हम पसंद की फील्ड चुनते हैं, तो सफलता कदम चूमती है.
उदाहरण के तौर पर मैं आपको बताती हूं कुछ युवाओं के बारे में, जो मेरे परिचित हैं. इनमें से एक एक्टर्स की इतनी अच्छी मिमिक्री करता था कि कॉलेज में बस वही छाया रहता था. उसने इसी फील्ड को चुन लिया और अब जाना-माना एंकर है. मिमिक्री कर के भी अच्छी कमाई कर लेता है. एक और युवक है, जो दोस्तों के साथ घूमते हुए अजीबो-गरीब लकड़ियों को चुन कर घर ले आता था और उन्हें आकार दे कर जानवर, पक्षी बनाया करता था. अब उसकी एग्जिबिशन कई जगहों पर लग चुकी है. एक और लड़का है, जिसने बच्चों को ट्यूशन पढ़ा कर बहुत सारे रुपये जमा किये और अपने फोटोग्राफी के शौक को अपना प्रोफेशन बनाया. अब उसके पास कई प्रोजेक्ट्स हैं.
बात पते की..
– पता करें कि ऐसा कौन-सा काम है, जिसे करने से आपको बेहद खुशी मिलती है. बस बिना सोचे उस काम में तल्लीनता से लग जाएं.
– अगर आपको कोई फील्ड बेहद पसंद है, लेकिन आप उसके बारे में ज्यादा नहीं जानते, तो पहले उसके बारे में जान लें. मास्टरी हासिल कर लें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement