सब्जी व फलों की प्रदर्शनी कर बताया गया विटामिन ए के बारे में सोनो. चार दिनों तक चलने वाले विटामिन ए की छह माही खुराक कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड प्रमुख आलमगीर अंसारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार ने संयुक्त रुप से बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिला कर किया. अस्पताल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में अस्पताल प्रशासन द्वारा एक प्रदर्शनी भी लगाया गया. इसमें विभिन्न प्रकार के वैसे सब्जी व फलों को स्टॉल पर रखा गया, जिसमें प्रचुर मात्रा में विटामिन ए पाया जाता है. प्रदर्शनी के दौरान स्वास्थ्य प्रबंधक महेंद्र प्रसाद लोगों को विटामिन ए के फायदे और इसके पाये जाने वाले स्रोत के बारे में बताते नजर आये. उन्होंने बताया कि चार दिवसीय इस विटामिन ए खुराक कार्यक्रम के पहले दिन आंगनबाड़ी केंद्रों को आच्छादित करते हुए वहां बच्चों को खुराक पिलाया जायेगा. जबकि दूसरे दिन आशा कार्यकर्ता अपने-अपने पोषक क्षेत्रों में घर-घर जाकर बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलायेंगी. तीसरे दिन पुन: आंगनबाड़ी केंद्र व चौथे दिन पुन: पोषक क्षेत्र में जाकर बचे हुए बच्चों को खुराक देनी है. इस संदर्भ में आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. मौके पर चिकित्सक डा. चंद्र भूषण,एएनएम एवं स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
प्रमुख व बीडीओ ने बच्चों को पिलायी विटामिन ए की खुराक
सब्जी व फलों की प्रदर्शनी कर बताया गया विटामिन ए के बारे में सोनो. चार दिनों तक चलने वाले विटामिन ए की छह माही खुराक कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड प्रमुख आलमगीर अंसारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार ने संयुक्त रुप से बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिला कर किया. अस्पताल परिसर में आयोजित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement