17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिलास्तरीय क्रिकेट टुर्नामेंट के उद्घाटन में जमुई विजय

फोटो : 3 (फीता काट कर उद्घाटन करते अतिथि) गिद्घौर. रविवार को प्रखंड के गंगरा पंचायत में जेबीके क्रिकेट एसोसिएशन क्लब द्वारा 20-20 जिलास्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इसका विधिवत उद्घाटन भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रकाश भगत व भाजयुमो के युवा प्रदेश सचिव मनीष पांडेय ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. इस […]

फोटो : 3 (फीता काट कर उद्घाटन करते अतिथि) गिद्घौर. रविवार को प्रखंड के गंगरा पंचायत में जेबीके क्रिकेट एसोसिएशन क्लब द्वारा 20-20 जिलास्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इसका विधिवत उद्घाटन भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रकाश भगत व भाजयुमो के युवा प्रदेश सचिव मनीष पांडेय ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. इस टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला युवा क्रिकेट क्लब सोहजाना झाझा एवं मां शितला क्रिकेट क्लब जमुई के बीच खेला गया. पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी उतरी सोहजना झाझा की टीम ने निर्धारित 16 ओवर के खेल में मात्र 78 रन बना कर ऑल ऑउट हो गई. जिसमें झाझा के ओर से सार्वाधिक 22 रन ऋषभ ने बनाया . जवाब में खेलने उतरी मां शितला क्लब जमुई ने सिर्फ 1 विकेट खोकर 5़.2 ओवर में ही आसानी से लक्ष्य का पिछा कर उद्घाटन मैच जीत लिया. शितला जमुई टीम की और से आशुतोष कुमार ने तुफानी बल्लेबाजी करते हुए 10 बॉल में 38 रन बना डालें एवं गेंद बाजी में भी झाझा टीम के 3 खिलाडि़यों को अपने 1 ओवर में 3 विकेट ले लिया और उद्घाटन मैच में हैट्रीक विकेट लेने का रिकार्ड भी बनाया. जिसके लिए उन्हें इस हरफन मौला प्रदर्शन के लिए मैच ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. इस अवसर पर जीबीके क्लब गंगरा क्रिकेट एसोसिऐशन के सदस्य गुंजन कुमार ,गौतम कुमार , राहुल कुमार ,रंजन कुमार ,सोनू कुमार मौजूद थे एवं एंपायर की भूमिका राहुल व राघवेंद्र ने निभायी तथा स्कोरर की भूमिका संतोष कुमार शर्मा ने निभायी. वहीं कामेंट्री राकेश कुमार व रवि कुमार कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें