12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्राम विकास शिविर में हुआ मामलों का निष्पादन

फोटो,नं.- 13 (ग्राम विकास शिविर में भाग लेते लोग )गिद्धौर. प्रखंड के रतनपुर पंचायत के पंचायत भवन परिसर में मुखिया निर्मला देवी की अध्यक्षता में ग्राम विकास शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित पदाधिकारियों ने मुख्य रुप से भाग लिया. उक्त शिविर में सभी विभागों के कुल 9 काउंटर […]

फोटो,नं.- 13 (ग्राम विकास शिविर में भाग लेते लोग )गिद्धौर. प्रखंड के रतनपुर पंचायत के पंचायत भवन परिसर में मुखिया निर्मला देवी की अध्यक्षता में ग्राम विकास शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित पदाधिकारियों ने मुख्य रुप से भाग लिया. उक्त शिविर में सभी विभागों के कुल 9 काउंटर लगाये गये थे. शिविर में लंबित कन्या विवाह योजना के 18 लाभुकों को प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार एवं मुखिया निर्मला देवी द्वारा संयुक्त रुप से लाभार्थियों को पांच-पांच हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया. वहीं 70 लाभार्थी को राशन कार्ड वितरित किया गया. इस संदर्भ में बीडीओ विकास कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम अंतर्गत सरकार द्वारा 12500 रुपया शौचालय निर्माण हेतु आवेदन करने वाले लाभुकों को दिया जायेगा. जिसका आवेदन शिविर में लिया जा रहा है. वहीं शिविर में इंदिरा आवास योजना के द्वितीय किस्त,जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र,राजस्व व अतिक्रमण हटाने से संबंधित मामलों पर आवेदन लिया गया. शिविर के दौरान बिजली विभाग के कनीय अभियंता के अनुपस्थित रहने पर बीडीओ विकास कुमार ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से करने की बात कही. मौके पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी मुक्ता,प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी मुकेश कुमार,प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी रमेश कुमार,चिकित्सा पदाधिकारी डा. शब्बीर अहमद चौधरी,मनरेगा कर्मी संतोष वर्णवाल,पंचायत सेवक राजेंद्र यादव,वार्ड सदस्य पवन सिन्हा,धीरेंद्र राय,चुनचुन कुमारी,संतोष केशरी,राकेश सिंह,राम रविदास,ललन पांडेय आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें