दुर्गापुर: दुर्गापुर नगर निगम के 25 नंबर वार्ड स्थित फुलझड़ इलाके में चार दिनों से वह कूड़ेदान से खाना तलाश कर भूख मिटा रहा है. लेकिन उसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. स्थानीय नागरिक उसे देखते हैं, लेकिन अनदेखा कर आगे बढ़ जाते हैं.
बताया जाता है कि मानसिक संतुलन खो जाने के कारण ही वह ऐसा कर रहा है. दुर्गापुर नगर निगम के कर्मचारी कूड़ेदान में कचरा जमा करने जाते तो हैं, लेकिन वे लोग भी उसकी सुध नहीं लेते हैं. स्थानीय नागरिक राहुल गुप्ता, सुधाकर प्रसाद ने बताया कि निगम के कूड़ेदान के पास खड़ा होने से भयंकर बदबू आती है, लेकिन पिछले चार दिनों से युवक उसके अंदर घुस कर बैठा है. प्रशासन उसे बाहर निकालने का कोई प्रयास नहीं कर रहा है.
दुर्गापुर नगर निगम के सफाई कर्मचारी कार्तिक लोहार, नेपाल लोहार ने बताया कि हम कूड़ेदान में गंदगी फेंकते हैं, तो वह उसे वापस बाहर फेंक देता है. इसलिए अब कचरा कूड़ेदान के बाहर फेंक रहे हैं.
घटना की जानकारी स्थानीय पार्षद दीपंकर लाहा को देने के बाद उन्होंने कहा कि जल्द ही युवक को कूड़ेदान से बाहर निकाला जायेगा.