कतरास : माओवादी हिंसा का रास्ता छोड़ देश के विकास के लिए मुख्यधारा में लौटें. आपकी गोली से मरने वाले गरीब परिवार की ही संतान हैं. इसलिए गरीबों के सच्चे हितैषी हैं, तो विकास में भागीदार बनें. बंदूक उठाने से गरीब बच्चों को पढ़ाई व सुविधा नहीं मिलेगी. उक्त बातें देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने नीमतल्ला, सोनारडीह मैदान में बाघमारा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी ढुलू महतो के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही.
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि भाजपा ने 14 वर्ष पहले झारखंड को अलग राज्य का दर्जा दिलाया. मगर कांग्रेस ने राज्य की दुर्दशा कर दी. हमारी सरकार जब यहां थी, तो केंद्र से कांग्रेस इसे अस्थिर करने में लगी रही. ताकि राज्य का विकास ना हो सके. गंठबंधन की सरकार चला कर कांग्रेस ने यहां की खनिज संपदाओं को लूटने का काम किया. कोयला खदानों को लूट लिया. उन्होंने कहा कि पीएम ने देश का मान-सम्मान बढ़ाने का काम किया है. हमें जाति-धर्म से ऊपर उठ कर एक सशक्त व महान भारत बनाना है. झारखंड को समृद्ध राज्य बनाना है,तो भाजपा को पूर्ण बहुमत दें.
60 सालों तक देश को कांग्रेस ने लूटा, जिससे देश में बेरोजगारी, भुखमरी, पलायन जैसी समस्या हावी हो गयी़ लेकिन पिछले छह माह के दौरान भाजपा ने देश की बागडोर को संभाला है़ विकास होना शुरू हो गया है़ उक्त बातें देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बगोदर स्टेडियम में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही. श्री सिंह ने लोगों से बगोदर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी नागेंद्र महतो को जिताने की अपील की.
श्री सिंह ने आगे कहा कि झारखंड में बहुमत की सरकार नहीं बन पाने के कारण झारखंड का विकास नहीं हो पाया़ कई पाटियां आयी, और बारी-बारी से इस राज्य को लूटा़ इसे बदलने के लिए बहुमत की सरकार बनायें. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के हर हमले का जवाब हमने दिया है, जिसके कारण पाकिस्तान को संयुक्त राष्ट्र की शरण में जाना पड़ा़ आज हर राज्य में लोग भाजपा की सरकार देखना चाहते हैं. ताकि भारत एक शक्ति, समृद्धि राष्ट्र के रूप में जाना जा सके़