12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 दिन में नया पुल चालू होगा

सिमडेगा : एनएच विभाग की निगरानी टीम में शामिल अधिकारी बुधवार को हलवाई पुल का निरीक्षण किया. इस मौके पर मुख्य रूप से स्थानीय भाजपा विधायक विमला प्रधान, सांसद प्रतिनिधि लीलुराम अग्रवाल के अलावा अन्य वाहन मालिक भी उपस्थित थे. विधायक विमला प्रधान के कहने पर आज पथ निर्माण विभाग के सचिव राजबाला वर्मा ने […]

सिमडेगा : एनएच विभाग की निगरानी टीम में शामिल अधिकारी बुधवार को हलवाई पुल का निरीक्षण किया. इस मौके पर मुख्य रूप से स्थानीय भाजपा विधायक विमला प्रधान, सांसद प्रतिनिधि लीलुराम अग्रवाल के अलावा अन्य वाहन मालिक भी उपस्थित थे.

विधायक विमला प्रधान के कहने पर आज पथ निर्माण विभाग के सचिव राजबाला वर्मा ने यहां निगरानी टीम भेजी. निगरानी टीम में मुख्य रूप से कार्यपालक अभियंता अमरेंद्र प्रसाद सिंह, श्यामलाल भगत, सुरेश प्रसाद सिंह तथा सहायक अभियंता विजय अग्रवाल भी शामिल थे. अमेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि हलवाई पुल को कुछ नहीं किया जा सकता. यह पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है.

पुल के ऊपर से यात्री पैदल पार हो रहे है.यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उसी स्थल पर बन रहे नये पुल के ऊपर से 15 दिनों के अंदर किसी प्रकार आवागमन बहाल करने की बातें अधिकारियों ने कही.

अधिकारियों ने काम करा रहे ठेकेदार को निर्देश दिया कि वे लोग वाइव्रेटर का उपयोग कर मिट्टी भराव का काम करें. किसी प्रकार 15 दिनों के अंदर नये पुल से आवागमन बहाल कराने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें