मालदा : 50 हजार रुपये में एक 16 वर्षीय लड़के को गायिजाबाद में बेचने के आपराध में पुरातन मालदा थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम बाबलू शेख है.
वह दूसरे राज्यों में श्रमिक आपूर्ति का काम करता है. 11 महीना पहले वह इलाके के छोटन शेख नामक एक लड़के को नौकरी देने के नाम पर गाजियाबाद ले गया था. 11 महीने तक इसके बारे में घर वालों को कोई खबर नहीं मिली. मंगलवार को छोटन के परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज करायी.
रात में ही बाबलू शेख को गिरफ्तार कर लिया गया. बुधवार को उसे सीजीएम अदालत में पेश किया गया. अदालत से 15 दिन की पुलिस रिमांड पर लेकर पुलिस बाबलू को लेकर गाजियाबाद जा रही है. पुलिस अधीक्षक कल्याण मुखर्जी ने बताया कि बाबलू ने छोटन को गाजियाबाद में 50 हजार रुपये में बेच दिया था. पूछताछ में उसने इसे स्वीकार किया है. उसे लेकर पुलिस की टीम गाजियाबाद जा रही है.