13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुला भवन निर्माण कार्य प्रारंभ कराने की मांग

फोटो 9 (निर्माणाधीन खुला भवन)अलीगंज . प्रखंड क्षेत्र के अबगिला चौरासा पंचायत अंतर्गत अंबा अनुसूचित जनजाति टोला में निर्माणाधीन खुला भवन को अधूरा छोड़ देने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है. जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2011-12 में उपर्युक्त समाज के लोगों के सामूहिक रूप से बैठने आदि को लेकर कल्याण विभाग की ओर से […]

फोटो 9 (निर्माणाधीन खुला भवन)अलीगंज . प्रखंड क्षेत्र के अबगिला चौरासा पंचायत अंतर्गत अंबा अनुसूचित जनजाति टोला में निर्माणाधीन खुला भवन को अधूरा छोड़ देने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है. जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2011-12 में उपर्युक्त समाज के लोगों के सामूहिक रूप से बैठने आदि को लेकर कल्याण विभाग की ओर से चार लाख के लागत से खुला भवन का निर्माण कराया जाना तय हुआ है. निर्माण को ले कर सारी प्रक्रिया पूर्ण किये जाने के उपरांत संवेदक द्वारा खुला भवन कार्य प्रारंभ किया गया. कई दिनों तक कार्य चलने के बाद अचानक संवेदक कार्य बंद कर दिया. आसपास के ग्रामीण बताते हैं कि इसे ले कर संवेदक से कई बार कहने के बाद भी निर्माण कार्य नहीं शुरू किया गया. वर्तमान में इसका दीवार आदि जगह-जगह से फट कर किसी दुर्घटना को आमंत्रण दे रही है. ग्रामीण बताते हैं इसका छत का ढ़लाई हो जाने से कुछ हद तक हमलोगों के काम में अवश्य आ सकता. इस पंचायत के मुखिया सबूजा देवी सहित दर्जनों ग्रामीणों ने जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी से इसकी जांच कराने तथा दोषी पर कार्रवाई क रने की मांग किया है.हालांकि इस बाबत प्रखंड विकास पदाधिकारी मो जफर इमाम से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी मुझे नहीं है. मामला संज्ञान में आया है इसका जांच-पड़ताल करया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें