फोटो,नं.- 1(स्टेट बैंक में लटका ताला ),1 ए (बंद पड़ा यूनियन बैंक )हड़ताल के कारण विभिन्न बैंकों के पांच दर्जन से अधिक शाखाओं में लटका रहा तालाहड़ताल के कारण 10 से 12 करोड़ का कारोबार हुआ प्रभावित प्रतिनिधि, जमुईयूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर लंबित वेतन समझौता की मांग को लेकर निजी क्षेत्र के बैंकों को छोड़ कर भारतीय स्टेट बैंक, यूनियन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा समेत विभिन्न बैंकों के लगभग पांच दर्जनों शाखाओं में ताला लटका रहा. हड़ताल के कारण बैंक में काम-काज बिल्कुल बाधित रहा. सभी बैंकों में अधिकारी व कर्मचारी नदारद रहे. जिससे अपने दैनिक कार्य से दूरदराज क्षेत्र से बैंक आये लोगों को मायूस होकर खाली हाथ लौटना पड़ा. बैंक कर्मियों और अधिकारियों ने बताया कि एक नवंबर 2012 से लंबित वेतन समझौते की मांग को लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर एक दिवसीय हड़ताल किया गया. अगर इसके बावजूद भी हमलोगों की मांगों को नहीं माना गया तो हमलोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. वहीं बैंक में कामकाज बंद रहने की वजह से लगभग 10 से 12 करोड़ का कारोबार प्रभावित होने की संभावना है.
बैंक कर्मियों व अधिकारियों के हड़ताल के कारण लटके रहे ताले
फोटो,नं.- 1(स्टेट बैंक में लटका ताला ),1 ए (बंद पड़ा यूनियन बैंक )हड़ताल के कारण विभिन्न बैंकों के पांच दर्जन से अधिक शाखाओं में लटका रहा तालाहड़ताल के कारण 10 से 12 करोड़ का कारोबार हुआ प्रभावित प्रतिनिधि, जमुईयूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर लंबित वेतन समझौता की मांग को लेकर निजी क्षेत्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement