पीडि़ता ने दिया एसपी को आवेदन सोनो .पति की मौत के बाद मुआवजे में मिली राशि को फर्जी तरीके से निकाल लिया गया. चरकापत्थर थाना क्षेत्र के रजौन पंचायत अंतर्गत बरमानी गांव की पीडि़ता शेबुना खातून ने गत 27 नवंबर को एसपी को इस बाबत एक शिकायती पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगायी है. दिल्ली में गैमन इंडिया लिमिटेड में मजदूरी करने वाले उसके पति कासिम शेख की मौत मई 2010 में ही काम करने के दौरान हो गयी थी. काफी मशक्कत के बाद न्यायालय के आदेश पर कंपनी से मुआवजा के रुप में 4 लाख 36 हजार 320 रुपये की राशि शेबुना को चेक के रुप में प्राप्त हुआ था. शेबुना का बैंक खाता डुमरी के बैंक ऑफ इंडिया में है. शेबुना का आरोप है कि इसी गांव के अन्य दो व्यक्ति जो उसी कंपनी में काम करते थे उसने चेक यह कहकर ले लिया कि तुम्हारे खाता में जमा करवा देंगे. परंतु ऐसा नहीं हुआ. खोजबीन के बाद पता चला कि बैंक ऑफ इंडिया अगहरा में फर्जी कागजातों के साथ फर्जी शेबुना खातून का खाता खुलवा कर उक्त चेक को जमा किया गया और राशि की निकासी भी कर ली गयी. पीडि़ता ने अपने गांव के ही कलाउद्दीन शेख व रसूल शेख पर उसका चेक लेने व फर्जी तरीके से निकासी करने का आरोप लगायी है. अब यह जांच का विषय होगा कि आखिर बैंक में जो फर्जी खाता खुलवाया गया था. उसके लिए जरूरी कागजातों की जांच बैंक द्वारा हुई थी या नहीं. उक वक्त पहचानकर्ता कौन थे. इस सनसनीखेज मामले के प्रकाश में आने पर लोग सकते में हैं. चरकापत्थर थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि आरक्षी अधीक्षक द्वारा उन्हें निर्देश प्राप्त हुआ है. शीघ्र ही मामले की छानबीन शुरू कर दी जायेगी.
BREAKING NEWS
फर्जी तरीके से मुआवजे राशि की निकासी
पीडि़ता ने दिया एसपी को आवेदन सोनो .पति की मौत के बाद मुआवजे में मिली राशि को फर्जी तरीके से निकाल लिया गया. चरकापत्थर थाना क्षेत्र के रजौन पंचायत अंतर्गत बरमानी गांव की पीडि़ता शेबुना खातून ने गत 27 नवंबर को एसपी को इस बाबत एक शिकायती पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगायी है. दिल्ली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement