जमुई . पटना उच्च न्यायालय के निरीक्षी न्यायाधीश विकास जैन ने शुक्रवार को व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित जिला एवं सत्र न्यायाधीश,अपर जिला सत्र न्यायाधीश, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी व प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय का निरीक्षण किया और कोर्ट की कार्रवाई का भीअवलोकन किया. इस दौरान उन्होंने विभिन्न न्यायालयों के सभी अभिलेखों का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पूरे न्यायालय परिसर में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था देखी गयी. इस दौरान सभी अधिवक्ता व सुरक्षा कर्मी भी ड्रेस-कोड में नजर आये. इसके पश्चात उन्होंने जमुई जेल का भी निरीक्षण किया. जेल पहुंचने के पश्चात इन्हें सुरक्षा कर्मियों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. तत्पश्चात उन्होंने जेल परिसर स्थित काराधीक्षक के कार्यालय में बैठ कर जेल की सभी कार्यों की समीक्षा की. महिला व पुरुष बंदी वार्ड में जाकर कैदियों की समस्याओं से रूबरू हुए. रसोई घर, पेयजल, सुरक्षा व्यवस्था आदि का जायजा लिया. कैदियों के खाद्यान्न पदार्थ को रखने के लिए बने गोदाम का निरीक्षण किया और जर्जर रसोई घर को अविलंब मरम्मत करने का निर्देश दिया. कैदियों की नियमित सुरक्षा जांच कराने का निर्देश काराधीक्षक क ो दिया. मौके पर दर्जनों न्यायालय कर्मी व जेल कर्मी मौजूद थे.
निरीक्षी न्यायाधीश ने कोर्ट व जेल का निरीक्षण
जमुई . पटना उच्च न्यायालय के निरीक्षी न्यायाधीश विकास जैन ने शुक्रवार को व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित जिला एवं सत्र न्यायाधीश,अपर जिला सत्र न्यायाधीश, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी व प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय का निरीक्षण किया और कोर्ट की कार्रवाई का भीअवलोकन किया. इस दौरान उन्होंने विभिन्न न्यायालयों के सभी अभिलेखों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement