सोनो. प्रखंड क्षेत्र के केंदुआलेवार गांव से बीते 15 नवंबर को रहस्यमय ढंग से गायब हुई डेगन मंडल की पत्नी अंजु देवी गुरुवार को झाझा थाना पहुंच गयी. जिसे बाद में पुलिस सोनो थाना भेज दिया. घटना के संबंध में अंजु देवी ने बतायी कि उनका भांजा संदीप कुमार बीते 15 नवंबर को घर आया तथा बोला कि मामा दिल्ली बुलाया है . भांजा के साथ मैं चली गयी. लेकिन भांजा संदीप मुझे पटना ले जाकर एक कमरे में 8 दिनों तक रखा तथा इस दौरान मेरे साथ अवैध संबंध भी बनाते रहा. उसने बतायी कि इस दौरान टेलीफोन से संदीप ने मुझे पति से भी बात करवाया. पति बोला तुम वहीं रहो हम दिल्ली से तुम्हें लेने आ रहे है. अंजू देवी ने बतायी कि चार-पांच दिन के बाद उक्त कमरे में तीन और लड़का वहां आ कर रहने लगा. उन लोगों की गलत मंशा को भांप कर मैं मौका लगा कर वहां से भाग निकली. वहां से भाग कर मैं ट्रेन पर सवार हो कर झाझा स्टेशन आ गयी. जहां से झाझा पुलिस स्टेशन पहुंची. विदित हो लड़की के पिता लखन कियारी निवासी किशुन मंडल ने बेटी के परिवार वालों पर दहेज की खातिर अपहरण कर हत्या कर दिये जाने की आशंका जताते हुए सोनो थाना में मामला दर्ज करवाया था. जबकि लड़का पक्ष वालों ने लड़की की माता-पिता व भाई समेत कई लोगों पर पैसे की खातिर बेटी के बेच देने का आरोप लगाया था.
BREAKING NEWS
रहस्यमय ढंग से गायब महिला थाना पहंुची
सोनो. प्रखंड क्षेत्र के केंदुआलेवार गांव से बीते 15 नवंबर को रहस्यमय ढंग से गायब हुई डेगन मंडल की पत्नी अंजु देवी गुरुवार को झाझा थाना पहुंच गयी. जिसे बाद में पुलिस सोनो थाना भेज दिया. घटना के संबंध में अंजु देवी ने बतायी कि उनका भांजा संदीप कुमार बीते 15 नवंबर को घर आया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement