फोटो: 9 (बैठक में उपस्थित व्यापारी )प्रतिनिधि, झाझाप्रादेशिक संगठन बिहार तंबाकू , बीड़ी एवं बीड़ी पत्ता व्यापारी संघ का 30 वां वार्षिक चुनावी सभा पुरानी बाजार में शशिकांत जैन की अध्यक्षता में संपन्न हुई. जिसमें सर्वसम्मति से दीपक पटेल को संरक्षक, शशिकांत जैन को अध्यक्ष, रामबाबू त्रिपाठी एवं सुखदेव पंडित को उपाध्यक्ष, प्रफुल्ल चंद्र त्रिवेदी को महामंत्री, संजय बंका एवं ललन वर्णवाल को मंत्री कीरीट भाई को सहमंत्री एवं प्रदीप गोयल को कोषाध्यक्ष चुना गया. मौके पर 26 सदस्यीय कार्यकारिणी का भी चुनाव किया गया. सदस्यों ने बिहार एवं झारखंड राज्यों में बीड़ी उद्योग की स्थित पर चिंता जतायी. सदस्यों ने कहा राज्य में बीड़ी एवं बीड़ी तंबाकू पर वैट लगाए जाने से बीड़ी उद्योग मृतप्राय हो चुका है. बिहार एवं झारखंड के 10 लाख से अधिक बीड़ी मजदूर एवं उनके आश्रितों की स्थिति दिनों- दिन गंभीर होती जा रही है. सदस्यों ने एक स्वर से बीड़ी एवं बीड़ी तंबाकू पर से वैट कर हटाने की मांग की. इस अवसर पर विजयपाल सिंह, संजय केशरी, दिलीप पटेल, फजलू रहमान, संतोष कुमार, गोपाल वर्णवाल, संजय वर्णवाल समेत बीड़ी एवं बीड़ी पत्ता व्यापारी संघ के दर्जनों सदस्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
बीड़ी व बीड़ी पत्ता व्यापारी संघ की चुनाव संपन्न
फोटो: 9 (बैठक में उपस्थित व्यापारी )प्रतिनिधि, झाझाप्रादेशिक संगठन बिहार तंबाकू , बीड़ी एवं बीड़ी पत्ता व्यापारी संघ का 30 वां वार्षिक चुनावी सभा पुरानी बाजार में शशिकांत जैन की अध्यक्षता में संपन्न हुई. जिसमें सर्वसम्मति से दीपक पटेल को संरक्षक, शशिकांत जैन को अध्यक्ष, रामबाबू त्रिपाठी एवं सुखदेव पंडित को उपाध्यक्ष, प्रफुल्ल चंद्र त्रिवेदी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement