मालदा : एक निजी पैथोलॉजिकल सेंटर में गर्भपात कराने आयी एक गृहवधू की मौत हो गयी. मृत गृहवधू का नाम रेखा घोष (40) है.
आज सुबह चांचल थाना के अस्पताल मोड़ स्थित एक निजी पैथोलॉजिकल सेंटर में इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सेंटर में ताला लटका कर प्रदर्शन किया. खबर मिलते ही चांचल थाना पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल से पैथोलॉजिकल सेंटर के मालिक बाप्पा दास को गिरफ्तार किया गया है.
जानकारी के अनुसार गर्भपात के लिए महिला को सोमवार रात को पैथोलॉजिकल लैब की ओर से एक इंजेक्शन दिया गया था. उसी रात को गृहवधू की शारीरिक स्थिति बिगड़ने लगी. रात को गृहवधू को लैब में भरती कर सलाइन व ऑक्सीजन दिया गया. आज सुबह साढ़े नौ बजे के आसपास गृहवधू की मौत हो गयी.
मृतका के पति बाबलू घोष ने पैथोलॉजिकल लैब के मालिक बाप्पा दास के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है. चांचल महकमा के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर स्वपन विश्वास ने कहा कि घटना बहुत ही दर्दनाक है. मामले की जांच की जायेगी. इलाके में इस तरह के लैब बड़ी संख्या में उग आये हैं. दलाल लोग लोगों को बहला-फुसला कर यहां लाते हैं. बाबलू भी एक दलाल के चक्कर में आकर अपनी पत्नी को यहां लाया था.