वर्धमान : वर्धमान जिले के एक गांव में 18 वर्षीय एक लड़की से तीन अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया. पुलिस अधीक्षक एस एम एच मिर्जा ने आज बताया कि कल रात लड़की जमालपुर गांव के आदिवासीपाड़ा में घर में मां से झगड़ा होने के बाद निकल गयी थी. कटवा रोड पर पटौली में एक मत्स्य पालन फार्म के करीब तीन लोगों ने उसे पकड़ लिया.
बाद में तीनों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. उन्होंने बताया कि लड़की के कपड़े फटे हुए थे. उसे एक मछुआरे ने देखा और उसे घर पहुंचाया. उसकी मां ने आज सुबह पुरबास्थली पुलिस थाना में एक शिकायत दर्ज करायी. घटना के बाद लड़की की तबीयत खराब हो गयी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.