रांची: समाजवादी पार्टी, झारखंड प्रदेश ने बुधवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया. पार्टी के प्रदेश प्रभारी काशीनाथ यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव सहित अन्य नेताओं ने संयुक्त रूप से इस घोषणा पत्र को जारी किया. मौके पर प्रदेश प्रभारी काशीनाथ यादव ने कहा: यदि झारखंड में समाजवादी पार्टी सत्ता में आयी, तो वह अपनी घोषणा पत्र को लागू करेंगे.
झारखंड में जो मुद्दे छूट गये हैं, उन्हें भी शामिल किया जायेगा. प्रदेश अध्यक्ष मनोहर यादव ने कहा कि सपा चुनाव में जवाबदेही के साथ उतरेगी. पिछले 14 सालों में भाजपा, कांग्रेस, झामुमो सहित तकरीबन सभी पार्टियों को झारखंड की जनता ने देखा. यदि पार्टी बहुमत में आयी, तो वह बेहतर शासन देगी.
घोषणा पत्र के प्रमुख बिंदु
घोषणा पत्र में 40 बिंदुओं पर गंभीरता बरती गयी है. इसमें स्थानीय नीति बनाने व लागू करने, कुरमी-अनुसूचित जाति व पिछड़े वर्गो को सीएनटी एक्ट के दायरे से बाहर रखने, महिला सशक्तीकरण, विद्यार्थियों को लैपटॉप, निजी विद्यालयों की तर्ज पर सरकारी विद्यालयों में भी शिक्षा, विस्थापित आयोग का गठन, प्रत्येक अनुमंडल में एक-एक आइटीआइ की स्थापना, सरना धर्म कोड लागू करने, यादव अहीर जाति को अत्यंत पिछड़ा वर्ग में
शामिल करने, अधिवक्ता एवं पत्रकार कल्याण की योजना, सच्चर कमेटी की अनुशंसा लागू करने, सवर्ण जाति आयोग का गठन, पिछड़ी जातियों को भी आरक्षण देने, पांच साल के अंदर सभी गरीबों को मकान देने की बात कही गयी है.