सिमडेगा : सिमडेगा-कोलेबिरा मुख्य पथ पर सरईपानी के निकट एक भारी वाहन के पुलिया में फंस जाने के कारण मुख्य पथ जाम हो गया. जानकारी के मुताबिक सुबह लगभग नौ बजे सिमडेगा से रांची की ओर जा रहा एक ट्रक सरईपानी के निकट स्थित पुलिया में अनियंत्रित हो कर फंस गया.
परिणाम स्वरूप रोड जाम हो गया. रोड जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. हालांकि छोटे वाहनों का परिचालन जारी रहा. काफी मशक्कत के बाद पुलिया के दूसरे किनारे पर पत्थर आदि डाल की रोड बनाया गया. इसके बाद आवागमन सुचारू हुआ. लगभग तीन घंटे तक रोड जाम रहा.