बोलबा(सिमडेगा) : प्रखंड के अलिंगुर पहाड़टोली में वज्रपात से एक बैल की मौत हो गयी. शनिवार की रात्रि बलदेव सिंह ने अपने बैल को घर में बांध कर रखा था.
इसी क्रम में रात्रि में वज्रपात हुआ. जिसकी चपेट में आकर बैल की मौत हो गयी. वज्रपात से बलदेव सिंह के घर का दरवाजा टूट गया तथा घर के लोगों ने बिजली के झटके महसूस किये.