– मतदान केंद्रों पर रात्रि से ही जमे थे मतदाता सोनो. पैक्स चुनाव 2014 के तहत बुधवार को सोनो के 10 पैक्स में संपन्न हुए चुनाव के दौरान प्रत्याशी व मतदाता कितने जागरूक थे. यह इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कई मतदान केंद्रों पर दूर-दराज के मतदाता रात्रि में ही पहुंच गये थे. सोनो आदर्श मध्य विद्यालय में कुछ ऐसा ही नजारा था. वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों के अनुसार रात्रि 2 बजे के बाद से ही लोग इस मतदान केंद्र पर पहुंचने लगे थे. यहां बेलंबा पंचायत क ा मतदान केंद्र था. तड़के सुबह तक तो मतदाताओं की ऐसी भीड़ यहां लग गयी कि पुलिस को इन्हें कतारबद्ध करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. बेलंबा पंचायत के कोड़ाडीह निवासी मो. दाउद, कुंदुआ लेबार निवासी जितेंद्र कुमार व चमेली देवी, मंझलाडीह निवासी सुबिया देवी,शैलिया देवी,कामदेव मंडल आदि लाईन में खड़े कई मतदाताओं ने कहा कि वे लोग सुबह 4 बजे से ही इस केंद्र पर आ गये थे. दरअसल मतदान केंद्र से 15-20 किलोमीटर दूर जंगली इलाकों से मतदाताओं को लाने की जिम्मेदारी प्रत्याशी प्रतिनिधि संभाले हुए थे. बेलंबा में निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष गणेश मंडल व एक अन्य प्रत्याशी जयप्रकाश मंडल के बीच कड़ी स्पर्धा के बीच प्रत्याशी इस बात से सशंकित थे कि कहीं उनके पक्ष के मतदाता को हाइजैक न कर लिया जाय. लिहाजा रात्रि में ही मतदाताओं को सोनो लाने का कार्य शुरु हो गया था. यहां इनके भोजन-पानी की भी व्यवस्था की गयी थी.
बेलंबा से बड़ी संख्या में पहुंचे थे लोग
– मतदान केंद्रों पर रात्रि से ही जमे थे मतदाता सोनो. पैक्स चुनाव 2014 के तहत बुधवार को सोनो के 10 पैक्स में संपन्न हुए चुनाव के दौरान प्रत्याशी व मतदाता कितने जागरूक थे. यह इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कई मतदान केंद्रों पर दूर-दराज के मतदाता रात्रि में ही पहुंच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement