जलपाईगुड़ी : पंचायत चुनाव के पहले डुवार्स फिर से गरमाने लगा है. 23 जून को नागराकाटा में मोरचा व झारखंड मुक्ति मोरचा द्वारा सभा नहीं करने देने की मांग में आदिवासी विकास परिषद ने उस दिन डुआर्स बंद बुलाने की धमकी दी है.
आदिवासी विकास परिषद की ओर से जिलाशासक व पुलिस आयुक्त को पत्रचार कर विमल गुरुंग को सभा करने के लिए अनुमति नहीं देने की अपील की गयी है. ऐसे में 23 जून को मोरचा व आदिवासी विकास परिषद के बीच गड़बड़ी होने के आसार नजर आ रहे है.
पंचायत चुनाव में गोरखा जनमुक्ति मोरचा व झारखंड मुक्ति मोरचा ने जिस प्रकार त्रिस्तरीय सीट पर समझौता किया है ठीक उसी तरह माल महकमा में तृणमूल के साथ झारखंड मुक्ति मोरचा व अपलीपुरद्वार महकमा में तृणमूल व आदिवासी विकास परिषद ने जिला परिषद चुनाव के लिए समझौता किया है.
23 जून को नागराकाटा के यूरोपियन क्लब मैदान में दोनों मोरचा संगठनों की ओर से पंचायत चुनाव को लेकर चुनावी सभा का आह्वान किया है. इस सभा में विमल गुरुंग वक्तव्य रखेंगे. आदिवासी विकास परिषद के डुआर्स-तराई आंचलिक कमेटी के सचिव राजेश लाकड़ा ने बताया कि गोरखा जनमुक्ति मोरचा अलग राज्य गोरखालैंड व जीटीए में डुआर्स के मौजों को शामिल करने दावा करता है.
इसे देखते हुए अगर मोरचा को डुआर्स में जनसभा की अनुमति मिलती है तो उस दिन डुआर्स में बंद का आह्वान किया जायेगा. जिला शासक स्मारकी महापात्र ने बताया कि विकास परिषद की ओर से उन्हें कोई पत्र नहीं मिला है. इस बारे में उन्हें कुछ जानकारी नही है.