12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनिका की जजर्र सड़क पर चलना भी मुश्किल, भवराहा टोला में न बिजली न पानी

सड़क पर उभरे गड्ढों से वाहन चालक परेशान मनिका : मनिका में सड़क की स्थिति काफी खराब है. बरसात के बाद भी मेंटेनेंस का काम शुरू नहीं हो सका है. आलम यह है कि जजर्र सड़क पर हादसे की संभावना हमेशा बनी रहती है. सड़क पर बने गड्ढों में रोज कोई न कोई हादसा होता […]

सड़क पर उभरे गड्ढों से वाहन चालक परेशान
मनिका : मनिका में सड़क की स्थिति काफी खराब है. बरसात के बाद भी मेंटेनेंस का काम शुरू नहीं हो सका है. आलम यह है कि जजर्र सड़क पर हादसे की संभावना हमेशा बनी रहती है. सड़क पर बने गड्ढों में रोज कोई न कोई हादसा होता रहता है. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
गड्ढों के कारण लोड ट्रकों का चलना मुश्किल हो गया है. छोटे वाहनों के भी कल-पुज्रे टूट रहे हैं. जिससे सड़क जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. स्थानीय लोगों ने इसकी मरम्मत की मांग की है.लेकिन प्रशासनिक स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. अब तो लोग अपनी समस्याओं को लेकर आवाज उठाने को भी बेकार का काम मानने को मजबूर हो गये हैं. कहीं भी सुनवाई नहीं होती.
सिंजो पंचायत के भवराहा टोला में न बिजली न पानी
मनिका : प्रखंड के सिंजो पंचायत के भंवराहा टोला के ग्रामीण आज तक बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं. पीने के साफ पानी व बिजली कि सुविधा इस पंचायत में नहीं है, जबकि टोले की दूरी प्रखंड कार्यालय से महज तीन किलोमीटर ही है. टोले में लगभग 15 से अधिक घरों में आदिवासी समुदाय के (खरवार) के लोग रहते हैं. यहां के लोग सालों भर डैम के नीचे बने चुआं का पानी पीने के उपयोग में लाते हैं. गांव में एक भी चापाकल या कुआं नहीं है़ सुबह होते ही पानी लेने के लिए चुआं के पास ग्रामीणों की भीड़ जमा हो जाती है. हालांकि प्राथमिक विद्यालय भंवराहा के पास एक चापाकल है. पानी में अधिक आयरन अधिक होने के कारण गांव के लोग इसका इस्तेमाल नहीं करते हैं. अब तक गांव में बिजली के खंभे तक नहीं लगाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें