पेशावर : उत्तरपश्चिम पाकिस्तान के अशांत कबाइली क्षेत्र में हिंसा की अलग अलग घटनाओं में आज कम से कम सात सैनिक और 20 उग्रवादी मारे गए. क्षेत्र में सेना ने तालिबान के खिलाफ एक बडा अभियान छेड रखा है.
सुरक्षा बलों ने खैबर कबाइली जिले के लोअर ओरकजई एजेंसी में उग्रवादियों के सफाये के लिए जारी खैबर-1 अभियान के तहत तालिबान के 20 उग्रवादियों को मार गिराया। सुरक्षाबल पिछले एक महीने से यहां आतंकवादियों से लोहा ले रहे हैं. संघर्ष में छह सैनिक मारे गए और पांच अन्य घायल हो गए. बाजौर एजेंसी में हुई एक दूसरी घटना में एक बम विस्फोट होने से एक सैनिक मारा गया और एक अन्य घायल हो गया.
सुरक्षा बलों ने घटना के तुरंत बाद एक तलाशी अभियान शुरु कर दिया. सेना ने कहा है कि उत्तर वजीरिस्तान में तालिबान के खिलाफ मध्य जून में शुरु किए गए जर्ब-ए-अज्ब अभियान में 1,100 से अधिक उग्रवादी मारे जा चुके हैं जबकि खैबर कबाइली जिले में उग्रवादियों के खिलाफ जारी खैबर-1 अभियान के तहत करीब 50 उग्रवादी मारे गए हैं.