चतरा : सिमरिया थाना के बगरा में शुक्रवार को वाहन चेकिंग के दौरान एक स्कॉर्पियो वाहन से आठ लाख रुपये बरामद हुआ़ जब्त स्कॉर्पियो व राशि लावालौंग थाना के नावाडीह निवासी सुरेंद्र सिंह भोक्ता के है़.
वाहन चेकिंग में सिमरिया एसडीओ सुधीर बाड़ा व इंस्पेक्टर आरएन चौधरी शामिल थ़े एसडीओ श्री बाड़ा ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है़ उन्होंने बताया कि सुरेंद्र चंदवा से अपने घर लावालौंग उक्त राशि के साथ जा रहा था़ वाहन मालिक को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.